रीवा। स्थानीय विश्वविद्यालय स्टेडियम मे मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता(अंडर-22) के 4 दिवसीय फाइनल मैच के दूसरे दिन के खेल में रीवा ने अपने बल्लेबाजों के जोरदार प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 535 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसके जबाब मे दिन का खेल खत्म होने के समय तक सतना ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिये है। उक्त जानकारी देते हुए रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव अरूण शुक्ला के द्वारा बताया गया कि मैच के दूसरे दिन रीवा की टीम ने अपनी पहली पारी को 6 विकेट पर 396 रनों से आगे बढ़ाना शरू किया परंतु पहले दिन के अविजित बल्लेबाज अधीर प्रताप सिंह टीम के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े 56 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गये तथा इसके बाद सौम्य पांडेय का विकेट भी जल्दी गिर गया।
इस समय 415 रन पर 8 विकेट खो चुकी रीवा की पारी का अंत नजदीक नजर आ रहा था ऐसी स्थिति में दूसरे छोर पर जमें हुए पंकज राठौर को 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रिषभ जायसवाल का भरपूर साथ मिला व इन दोनो ने 9 वें विकेट के लिये 69 रनों की साझेदारी की तथा जब रीवा का स्कोर 495 रन था तभी शानदार शतक बनाकर बल्लेबाजी कर रहे पंकज राठौर का विकेट गिरा जिन्होंने 193 गेंदों का सामना करते हुये 9 चौके एवं 5 छक्कों की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद भी सतना के गेंदबाजों को रियायत नहीं मिली व रिषभ जायसवाल ने भी बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया व शानदार 65 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुये जिसके परिणामस्वरूप रीवा की पहली पारी 535 रनों के विशाल स्कोर पर समाप्त हुई व इस दौरान टीम ने कुल 135 ओवर खेलेे। सतना की ओर से आसिफ खान ही कुछ हद तक प्रभावशाली साबित हुए जिन्होंने 3 बल्लेबाजों को आउट किया उनके अतिरिक्त अनुराग वर्मा एवं आर्यन श्रीवास्तव ने भी 2-2 विकेट लिए।
रीवा की पहली पारी के 535 रनों के विशाल स्कोर के मनोवैज्ञानिक दबाव में सतना की टीम ने अपनी पहली पारी का आगाज किया पर रीवा के गेंदबाजों ने आज नियंत्रित गेंदबाजी की तथा सतना के बल्लेबाजों का दबाव में रखा जिसके कारण दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक सतना की पहली पारी में 3 विकेट खोकर 72 रन ही बन सके इस दौरान 48 ओवर फेेंके गये। यथार्थ दीक्षित 24 रन एवं आर्यन श्रीवास्तव 24 रन बनाकर अभी भी नाट आउट हैं । रीवा की ओर से आफ स्पिनर अधीर प्रताप सिंह ने 2 विकेट एवं विनीत सिंह बघेल ने 1 विकेट लिया। इस प्रकार पहले दो दिनों के खेल मे रीवा की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ को बेहद मजबूत कर लिया है तथा सतना की टीम यदि स्पष्ट हार को भी बचा लेती है तो उसके लिए वह एक बड़ी उपलब्धि होगी यद्यपि सतना की टीम में प्रतिभा एवं क्षमता की कोई कमी नहीं है व सीधी के विरूद्ध खेले गये सेमीफाइनल मैच में भी उन्होने यह साबित भी किया है।
फाइनल मैच में बीसीसीआई अंपायर प्रेमशंकर भार्गव के साथ मध्यप्रदेश स्टेट पैनल के अंपायर कमलेश शुक्ल अंपायर का दायित्व निभा रहे हैं जबकि मध्यप्रदेश स्टेट पैनल के स्कोरर पवन तिवारी स्कोरर हैं। चूॅकि अंतरजिला प्रतियोगिता मे किये गये प्रदर्शन के आधार पर ही रीवा संभाग की अंडर-22 टीम का चयन किया जाना है अत: खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखने के लिये रीवा संभागीय चयन समिति के सदस्य अजय सिंह ‘डब्बूÓ मैच के दौरान उपस्थित रहे। इनके अतिरक्ति वरिष्ठ खिलाड़ी एवं चयनकर्ता महेंद्र सिंह, देवेश शुक्ला भी मैच के दौरान उपस्थित रहे।
००००००००००००००