रीवा। रीवा के दिल को ही चोर उड़ा ले गए, अब युवा दिलो की धड़कन कैसे धड़केगी यह बड़ा सवाल लोगो के मन में है, इतना ही नहीं बुजुर्गो को भी खास लगाव रीवा के दिल से है लेकिन इसके चोरी होने से वह भी मायूस और इस काम को अंजाम देने वाले को लेकर आक्रोशित है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम यह कैसी अजीब बाते कर रहे हैं तो हम आपको आगे की खबर में इस मामले की हर बातो को स्पष्ट करने जा रहे हैं। लेकिन यह एक बड़ी हकीकत है जो भी हुआ है वह काफी बुरा हुआ और यह रीवा के लोगो के लिए शर्मनाक है।
क्या है मामला…
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत रीवा नगर निगम द्वारा तीन जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गएथे, जिनमें महानगरों की तर्ज पर आई लव रीवा लिखा गया था, बता दें कि इन सेल्फी प्वाइंट में रीवा के लोग सहित बाहर से आने-जाने वाले याद के तौर पर सेल्फी लेते थे। मार्केट एरिया में अग्रसेन चौक के पास स्थित इस सेल्फी प्लवाइंट से आई लव रीवा से किसी ने दिल ही गायब कर दिया। यह घटना शुक्रवार-शनिवार को घटित की गई। चोर दिल ही चुरा कर ले गए। इस बात की जानकारी जैसे ही हुई लोगो में आक्रोश है, उनका कहना है कि एक तरफ जहां लोगो की जिम्मेदारी और जागरूकता से इंदौर शहर स्वच्छता व सुंदरता में नंबर वन बन रहा है वहीं रीवा के लोगो की इस गंदी मानसिकता के चलते ही हम पीछे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि चोरी करने वाला कौन और कहा का रहने वाला है।
निगम ने नहीं की शिकायत
बता दें कि चूंकि यह नगर निगम की प्रापर्टी है और निगम प्रशासन ने इस पर लाखों रुपए का खर्च किया है तो फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद निगम प्रशासन ने अब तक इसको लेकर कोई शिकायत नहीं की है, पुलिस भी शायद श्किायत के इंतजार में है कि जब शिकायत आएगी तब कार्यवाही की जाएगी। ऐसी गंदी और घृणित मानसिकता के लोगो को पकडऩा और सलाखों के पीछे भेजना जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसा कृत्य करने से कोई कतराएं।
०००००००००००००