सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा/सिंगरौली। नगरीय निकाय चुनाव को लेके आम आदमी पार्टी एक्टिव हो चुकी है। आम आदमी पार्टी ने अब एमपी में अपने पाव पसारने शुरू कर दिए हैं। नगरीय निकाय चुनाव में आप ने अपने कंडीडेट उतरे हैं। शनिवार को खुद एमपी में अपने कंडीडेट का प्रचार करने खुद आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे। उन्होंने सिंगरौली में आप के मेयर प्रत्याशी के लिए जनता से अपील की वह आप को एक मौका दे वह दिल्ली मॉडल से भी आगे सिंगरौली का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नही जब एमपी में दिल्ली और पंजाब की तरह भारी बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल सिंगरौली जाने से पहले रीवा में भी अल्प प्रवास पर रुके और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी की। बता दें कि रीवा एयरपोर्ट पर सीएम की सादगी की चर्चाएं रीवा में होती रही। जब वह रिवा में उतरे तो बारिश हो रही थी और वह गार्ड की जगह खुद अपने हाथों में छाता लिए दिखे जिसकी तारीफ चारो तरफ होती रही।
00000