सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना। प्रदेश की भाजपा सरकार को मुश्किलों में डालने वाले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी इस बार खुद मुश्किलों में हैं। यह मुश्किल उनके लिए उनकी ही क्षेत्र की जनता ने खड़ी की है। इस त्रिस्तरीय चुनाव से अपने राजनैतिक कैरियर में डेब्यू कर रहे मैहर विधायक के बेटे को चुनाव से पहले ही कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मामला मैहर जनपद पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 सोनवारी में सामने आया है। जहां मतदाताओं का गुस्सा भड़क उठा और वह एकजुट होकर रास्ते पर आ गए। सोनवारी के मतदाताओं ने गांव में प्रवेश के रास्ते बंद कर दिए। सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ मतदान बहिष्कार का ऐलान कर पोस्टर टांग दिया। सूत्रों के अनुसार मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के पुत्र विकास त्रिपाठी (बिज्जू) अपना राजनैतिक डेब्यू करने चुनावी मैदान में उतरे हैं। विकास इस वार्ड से प्रत्याशी हैं, जिन्हें जिताने के लिए विधायक नारायण भी जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं, सोनवारी में स्कूल टोला से अहरी टोला में लोग बुनियादी सुविधाओं का अभाव वर्षों से झेल रहे हैं। ग्रमीणों का आक्रोश इसलिए भी है कि मैहर विधायक ने इतने वर्षों में कभी इस रास्ते की सुध नही ली और न ही यहां मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ।