रीवा। रक्षाबंधन का त्योहार जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है, बहनो ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध इस त्योंहार को मनाया वहीं इस त्योंहार के दिन रीवा केन्द्रीय जेल में बंद भाईयों को भी राखी बांधने उनकी बहने पहुंची लेकिन शासन के अनुमति न होने व कोरोना के चलते इस वर्ष भी भाईयों से बहनों की मुलाकात नहीं हो सकी। हालांकि इस वर्ष किसी प्रकार की कोई जानकारी न होने से सैकड़ो की संख्या में बहने अपने भाईयों को राखी बांधने जेल पहुंच गईं।
कई बहनो ने बताया कि घर दूर होने के कारण वह देर रात ही रीवा पहुंच गई और जेल के बाहर इंतजार करती रही कि सुबह होगी और वह अपने भाईयों को राखी बाधेंगी और उनकी मुलाकात उनसे होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जब बहनों को जानकारी हुई कि उनकी मुलाकात आज नहीं हो सकेगी उनका दर्द झलक उठा, जेल के बाहर बहनों का मेला लगा रहा और वह प्रबंधन से भी मिलने की गुहार लगाती रही, हालांकि जेल प्रबंधन द्वारा बहनो की राखी उनके भाईयों तक पहुंचाने के लिए दूसरा रास्ता निकाला और सभी से उनकी मिठाई और राखी पर्ची के साथ ले ली गई और उसे अंदर भिजवाने का वादा किया गया।
००००००००००००