रीवा। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का बड़ा असर जिले में पड़ा है, रीवा सहित आस-पास के जिलो पर भी पड़ रहा है। बता दें कि रीवा के कई छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई पढऩे के लिए गए हुए थे, युद्ध के अचानक शुरु हो जाने के बाद वह यूक्रेन में फंसे हुए है, कुछ छात्र वापस आए है तो कुछ छात्र अभी भी यूक्रेन व आस-पास के देशों में फंसे हुए है। आनंद नगर बोदाबाद की रहने वाली पारूल पटेल पिता बिहारीलाल पटेल भी यूक्रेन से तो निकल गई है लेकिन वह अब यूरोप के हंग्री देश में फंसी हुई है।
बता दें कि छात्रा ने दो दिन पहले परिजनों को यूक्रेन से निकलकर वहां पहुंचने की सूचना दी थी अब फोन पर बात भी नहीं हो पा रही है। जिससे उनके परिजन परेशान है। बेटी की वापसी के लिए पिता और भाई इधर-उधर भटक रहे हैं, फिलहाल किसी प्रकार का कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है। जब छात्रा से बात हुई तो उसने बताया था कि वह बड़ी मुश्किल में किसी तरह हंग्री यूक्रेन का बार्डर क्रास कर पहुुची है, बताया कि वहां उनके साथ कई छात्र और भी फंसे हुए है।
०००००००००००००००