कोरोना कॉल के चलते इस वर्ष खेल विभाग द्वारा पहली बार वर्चुअल युवा उत्सव का आयोजन
किया गया। इस आयोजन में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने
वीडियो तैयार कर निर्णयको के सामने प्रस्तुत किया। जिसके आधार पर परिणाम घोषित किये
गए। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशो के पालन में 3 जनवरी
को पुलिस कन्ट्रोल रूम रीवा में संभाग स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव लोकनृत्य व लोकगीत
विधाओं में आयोजित किया गया। संभागीय युवा उत्सव (वर्चुअल) का शुभारंभ नवनीत भसीन,
पुलिस अधीक्षक रीवा के द्वारा राजकिशोर मिश्रा, नागेश त्रिपाठी, मणिमाला सिंह एवं
रावेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में मॉ सरस्वती को दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
संभागीय युवा उत्सव में जिला सतना से एसपी तिवारी, जिला सीधी से मानिद शेरअली खान,
जिला सिंगरौली से सुनीता मिश्रा एवं शहडोल संभाग से दिनेश कुमार सिंह चदेंल
अनने-अपने जिले/संभाग की प्रस्तुतियॉ लेकर उपस्थिति रहे। उक्त आयोजन में जिला रीवा,
सतना, सीधी, सिगंरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिडौरी की प्रस्तुतियों को देख
कर निर्णायक मण्डल के द्वारा निम्नानुसार निर्णय किया गया। संभाग स्तरीय वर्चुअल
युवा उत्सव की लोकगीत विधा में जिला रीवा ने प्रथम स्थान जिला सीधी ने द्वितीय
स्थान तथा जिला शहडोल ने तृतीय स्थान ने प्राप्त किया, इसी प्रकार लोकनृत्य विधा
में जिला सीधी ने प्रथम स्थान जिला उमरिया ने द्वितीय स्थान तथा जिला शहडोल ने
तृतीय स्थान ने प्राप्त किया। संभाग स्तर पर विजेता दल 6 जनवरी को भोपाल में आयोजित
राज्य स्तरीय युवा उत्सव में रीवा एवं शहडोल संभाग का संयुक्त रूप से प्रतिनिधित्व
करेगें। संभाग का दल 5 जनवरी को जिला रीवा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगा, रीवा व
सीधी के विजेता कलाकारों को भी नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने राज्य स्तर
पर विजेता होने के लिए दी अग्रिम शुभकामनायें और कहा की अपनी कला का शानदार
प्रदर्शन करें राज्य पर विजेता होकर लौटे। संभागीय युवा उत्सव के संचालन में पुलिस
कंट्रोल रूम प्रभारी बागरी तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के रामबाबू कुशवाह, कुशल
थापा, लखन सिंह मराबी, राखी सिंह चौहान, अमर सिंह जाटव, ज्योति सिंह, वंदना सिंह,
दिलीप सिंह, प्रतिभा खरे, अमर पासी, ने सहयोग प्रदान किया। उक्त जानकारी संभागीय
खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी ने दी। ००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now