रीवा। मऊगंज व नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बार्डर पर स्थित छोरिया गांव में शनिवार शाम खेत में युवती की लावारिस हालत में मिली लाश के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। देर शाम होने के कारण पुलिस की टीम पहुंची तो, लेकिन आवश्यक जांचें नहीं की जा सकीं। पहले तो पुलिस थाना क्षेत्र में ही उलझी रही, बाद में बताया गया कि घटना स्थल मऊगंज थाना में आता है। जिसके बाद रविवार सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आवश्यक जांचें की गईं। इसके अलावा युवती के संबंध में भी पतासाजी की गई तो पता चला कि युवती घटना क्षेत्र से मात्र एक किमी. दूर ही रहती थी, जिसके बाद पुलिस युवती के घर भी पहुंची। जहां युवती को लव लेटर सहित घटना से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले। फिलहाल सामने आया है कि युवती का गांव के ही किसी युवक से प्रेम प्रसंग था और उसकी शादी हो चुकी है, जिससे युवती काफी टेंशन में रहती थी और इसके बाद भी प्रेमी के साथ रहने को तैयार थी। प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का माना जा रहा है। हत्या की आशंका को लेकर मऊगंज पुलिस ने रविवार सुबह एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। सूत्रों की मानें तो हत्या से संबंधित अहम सुराग मिले हंै। पुलिस जांच में जुट गई है।
प्रेम पत्र में बयां किया दर्द
मृत युवती काजल जायसवाल पुत्री अनोखेलाल जायसवाल निवासी खटखरी थाना नईगढ़ी की रहने वाली है, जिसके घर से एक प्रेम पत्र पुलिस को मिला है। जिसमें युवती ने अपना दर्द बयां करते हुए अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है। उसने लिखा है कि उसके द्वारा ज्योति से शादी कर ली गई, लेकिन वह अब भी उसके साथ रहने को तैयार है। प्रेम पत्र में युवती ने कई दफा पे्रमी के साथ अपने प्यार को जाहिर किया है। उसने यह भी लिखा कि वह सबसे बेहतर बनकर दिखाएगी। हमने आपको ही सब कुछ माना है।
———-
कपड़े से भरा बैग भी मिला
बताया गया कि घटना स्थल युवती के घर से नजदीक ही था। घर से करीब 700 मीटर दूरी पर एक कपड़े से भरा बैग भी पुलिस को मिला है। युवती के पिता जेल में बंद हैं और युवती ही किराना की दुकान संचालित कर घर का खर्च चला रही थी। इस मामले से गांव के लोग भी हैरान हैं। प्रथम दृष्ट्या प्रेमी पर ही पुलिस के शक की सुई घूम रही है। क्योंंकि वह प्रेमी की शादी हो जाने के बाद से तनाव में थी और उससे लगातार अपने प्यार की भीख मांग रही थी।
००००००००००००००