रीवा। रीवा के अभिलेखागार से 19 गांव के नक्शे गायब हो गए हैं। इनकी जानकारी ढूढ़े नहीं मिल रही थी। किसानों को नक्शा की नकल तक नहीं दी जा रही थी। बिना नक्शे के गांव थे। अब इनका नए सिरे से नक्शा तैयार किया जाएगा। अधीक्षक भूअभिलेख से प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया है। रीवा दस्तावेज के संधारण के मामले में प्रदेश में अजूबा है। यहां तहसील तो दूर गांव तक के रिकार्ड गायब हो जाते हैं। तहसीलों के पुराने रिकार्ड तापता हैं। जोड़तोड़ कर काम चलाया जा रहा है। यहां तक तो सब कुछ ठीक है, लेकिन सुन कर ताज्जुब होगा कि रीवा जिला के एक नहीं 19 गांव का नक्शा ही रीवा के रिकार्ड में नहीं है। गांव का नक्शा गायब होने के बाद भी विभाग खामोश बैठा रहा। अब गांव का नक्शा नहीं होने से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही थी। नक्शा की नकल तक नहीं मिलती। किसानों के जमीनों की नकल तक देने में विभाग हाथ पीछें खींच लेता था। यह वजह है कि अब इन गांवों का नए सिरे से सर्वे कर नक्शा तैयार करने का निर्णय विभाग ने लिया है। नक्शा तैयार करे के लिए सर्वे का प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा।
भू अभिलेखागार में अव्यवस्थाएं हावी
कलेक्ट्रेट परिसर में ही भू अभिलेखागार है। यहां लाखों की संख्या में रिकार्ड हैं। राजशाही के समय के रिकार्ड यहां रखे हैं, लेकिन इनका संधारण नहीं हो रहा है। यहां से धीरे धीरे रिकार्ड गायब हो रहे हैं। रिकार्ड के संधारण पर हर साल लाखों रुपए का बजट खपता है, लेकिन रिकार्ड बचाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। यहां पदस्थ कर्मचारी कई सालों से जमें है। इनकी मिली भगत से कई फाइलें तक गायब हो चुकी है। यहां का ताला तोड़कर भी कई फाइलें चोरी की जा चुकी है। ऐसे में स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
त्योंथर के सबसे अधिक गांव
हद तो यह है कि मनगवां अंतर्गत बहेरा 2 गांव के अलावा भी कई तहसीलों की गांव का नक्शा गायब हो चुका है। सूत्रों की मानें तो हुजूर, गुढ़ और रायपुर कर्चुलियान सहित 8 तहसीलों के 19 गांव का पुराना नक्शा अभिलेखागार में नहीं है। जमीनों के रिकार्ड और नक्शे की नकल प्रशासनिक लापरवाही के कारण नहीं मिल पाती। इन तहसीलों का भी नक्शा दोबारा से तैयार नहीं हो पाया है। इसकी शुरुआत तक नहीं हो पाई है। सबसे अधिक गांव त्योंथर के प्रभावित हैं। यहां के करीब 8 गांवों का नक्शा गायब है। अब नए सिरे से इसे तैयार किया जाएगा।
इन 19 गांवों का नक्शा बनाने प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया
तहसील ग्राम हल्का भूू सर्वेक्षण क्षेत्र
हुजूर बैसा बैसा 273.758
रायपुर कर्चुलियान जिउला जिउला 325.984
हुजूर नगर रतहरी रतहरा 152.457
हुजूर नगर गड़रिया जोरी 390.677
नईगढ़ी करह करह 200.61
नईगढ़ी खैरागढ़ करह 724.731
सेमरिया बीरखाम वीरखाम 593.401
सेमरिया बीरखाम गौत वीरखाम 742.28
मनगवां बहेरा 2 धुचियारी 189.404
त्योंथर ककरहा ककरहा 847.06
त्योंथर बड़ागांव बड़ागांव 2642.832
त्योंथर सोहर्वा सोहर्वा 560.73
त्योंथर सोनौरी सोनौरी 717.202
त्योंथर कटरा सोनौरी 363.231
त्योंथर सीगाटोला सोनौरी 658.507
त्योंथर रायपुर रायपुर 697.276
त्योंथर टड़हर रायपुर 453.271
मऊगंज रकरी रकरी 957.644
मऊगंज पचपहरा रकरी 428.597
००००००००००००००००००