रीवा। आधुनिक दौर में आज के समय पर भी ऐसे लोग हैं तो तंत्र क्रिया कोपूरा करने के लिए किसी भी स्तर तक गिरने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बेढ़ौआ गांव में प्रकाश में आया है। जहां एक तंत्र क्रिया करने वाले आरोपी ने बेटे की चाहत में एक बेकासूर युवक की नरबलि दे दी। वह घर से तो पशु चारने निकला था लेकिन युवक की क्रूरता का शिकार हो गया और जान से हाथ धो बैठा।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक बैंकुंठपुर थाना क्षेत्र के बेढ़ौआ गांव में एक युवक का शव माता की मंदिर पर धढ़ से कटा हुआ मिला था, युवक की लाश मिलने के दूसरे दिन युवक की शिनाख्त क्योटी निवासी दिव्यांश कोल के रूप में की गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने युवक की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी रामलाल प्रजापति के तीन लड़किया थी उसने बेटे के लिए माता के मंदिर में मन्नत मांगी थी और नरबलि देेन की बात कही थी। इसी बीच उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया और फिर वह नरबलि के लिए तलाश में जुटा गया। आरोपी को बकरी चराते हुए दिव्यांश कोल मिल गया। आरोपी द्वारा दिव्यांश को अपने झांसे में लेकर मंदिर पहुंच गया। मौका पाकर आरोपी ने युवक की बलि चढ़ा दी।