रीवा। रीवा में बन रहा ईको पार्क भी अन्य प्रोजेक्ट की तरह रुला रहा है। कंपनी ने कार्यों की डेड लाइन तय कर दी थी, लेकिन कुछ भी समय पर पूरा नहीं हो रहा है। सस्पेंशन ब्रिज का सपना दिखाकर अब इसे सिम्पल ब्रिज में कन्वर्ट किया जा रहा है। 30 मार्च तक का ब्रिज पूरा करने का दावा कंपनी कर रही थी, लेकिन हकीकत कुछ और है। 7 सालों से दो पिलर ही खड़े थे अब जाकर इन पर स्लैब डाला गया है। फिर भी ब्रिज चलने लायक नहीं है। इसके अलावा ईको पार्क तैयार होने में महीनों लग जाएंगे। रीवा को यह सौगात फिलहाल मिलना मुश्किल है। ज्ञात हो कि बीहर नदी के टापू पर और पुराना आरटीओ की जमीन पर ईको पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसका ठेका रीवा ईको लाइजर प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई को सौंपा गया है। करीब 25 करोड़ रुपए का काम होना है। यह पूरा प्रोजेक्ट पीपीपी मोड पर चल रहा है। 7 सालों से काम हो रहा है, लेकिन प्रगति काफी धीमी है। हद तो यह है कि लॉकडाउन में गुपचुप तरीके से भी पार्क का काम चलता रहा। इसके बाद भी सिर्फ तीन कार्यों को ही कंपनी पूरा कर पाई। सस्पेंशन ब्रिज में वर्ष 2016 के बाद काम ही आगे नहीं बढ़ा। सिर्फ दो पिलर ही खड़े रहे। इको टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी निरीक्षण में आए तो सारे काम जून तक फाइनल करने की बात कही गई थी। हालांकि अब तक कुछ भी डेड लाइन के अनुसार पूरा नहीं हुआ। काम जारी है। सारी प्रोग्रेस रिपोर्ट जमीनी हकीकत से कहीं दूर दिखाई गई है। अब ऐसे में कंपनी की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कांग्रेस सरकार में टर्मिनेट कर दिया गया था
जो कंपनी रीवा ईको पार्क का काम कर रही है उसे कांग्रेस की सरकार ने टर्मिनेट कर दिया था। वर्ष 2016 में बाढ़ के कारण सस्पेंशन ब्रिज टूट कर बह गया था। इसके लिए कंपनी सरकार से ही हर्जाना मांग रही थी और काम बंद कर दिया था। कई मर्तबा नोटिस जारी करने के बाद भी जब कंपनी ने काम शुरू नहीं किया था तो उसे टर्मिनेट कर दिया गया। हालांकि बाद में कंपनी कोर्ट पहुंच गई। सत्ता बदली तो चुपके से भाजपा सरकार ने फिर काम सौंप दिया।
ईको पार्क में कार्य और उनकी तय डेड लाइन
वर्क फिनिस डेट
सस्पेंशन ब्रिज 30 मार्च 2022
टॉयलेट फैसलिटी 15 फरवरी 22
पार्किंग एरिया कम्प्लीटेड
ड्रिंकिंग वाटर कम्प्लीटेड
सिटआउट एरिया 20 मार्च 22
गेटबोस 31 मार्च 22
सिगनागेस 30 जून 22
सोलर लाइटिंग 30 जून 22
लैंड स्केपिंग 31 मई 22
साइट डेव्हलपमेंट 30 जून 22
स्टाफ हट कम्प्लीटेड
इंटरप्रिटेशन सेंटर 31 मार्च 22
लाइब्रेरी 15 जून 22
सोवेयर शॉप 15 अप्रैल 22
साइकिल ट्रैक्स 31 मई 22
बटर फ्लाई पार्क 30 अप्रैल 22
स्पॉ, हर्बल शॉप नर्सरी 15 मई 22
कैफेटेरिया 31 मई 22
ट्री हाउस 30 जून 22
चिल्ड्रेन प्ले एरिया 30 अप्रैल 22
रोप वाल्किंग 31 मई 22
ट्रेजर हंटिंग 30 अप्रैल 22
आर्चरी ग्राउंड 30 जून 22
पेंट बाल 30 जून 22
आर्टिफिशियल रॉक 30 जून 22
बर्मा ब्रिज 31 मई 22
रिवैल्युएट क्रासिंग 31 मई 22
योगा केन्द्र 30 जून 22
कौन सा काम कितना हुआ
सस्पेंशन ब्रिज का काम चालू है। इनके सिर्फ दो पिलर ही पूरे हो पाए हैं। इसके अलावा अन्य कार्य जारी है। लैंड स्केपिंग का काम प्रगति में है। सर्फेस प्रिपरेशन और मिट्टी लेबिलिंग का काम पूरा हो चुका है। नई घास लगाने और फिक्स करने का काम पूरा कर लिया गयाहै। ब्रिक्स प्लांटर का काम जारी है। लाइब्रेरी रूम बन कर तैयार हो गया है। 15 साइकिलिंग ट्रैक्स का काम जारी है। बटर फ्लाई पार्क का निर्माण कार्य चल रहा है।
सम्पेंशन ब्रिज नहीं बन रहा
ईको एडवेंचर पार्क में सस्पेंशन ब्रिज का सपना रीवा की जनता को दिखाया गया था। वर्ष 2016 की बाढ़ में बना हुआ सस्पेंशन ब्रिज पानी में बह गया था। कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ था। अब दोबारा से कंपनी ने काम शुरू किया तो सस्पेंशन ब्रिज की जगह कुछ और ही बनाया जा रहा है। बीहर नदी की धार रोक कर पिलर खड़े कर दिए गए। अब पिलर पर स्लैब भी ढाल दिए गए हैं। यह पुल साधारण ब्रिज की तरह ही है। फिलहाल टापू पर अभी कोई काम शुरू नहीं हुआ है। ब्रिज भी चलने लायक नहीं बना है।
०००००००००००००००००