सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। गोविंदगढ़ मार्ग में जाम से लोग परेशान हो रहे हैं, बता दे कि यदि आप इस मार्ग पर सफर करने जा रहे है तो कृपया न जाए क्योंकि यहां शुक्रवार तारीख 15 जुलाई को सुबह से जाम लगा हुआ है, इस जाम के चलते क्षेत्र के लोग काफी परेशान हो रहे हैं बताया गया कि यह जाम सिलपरा पुल से डिहिया तक बढ़ चुका है, बड़े वाहनो के साथ-साथ लंबी कतार वाहनों की लगी हुई है।
बता दें लोगो को रीवा आने के लिए दूसरे मार्गो व रीवा से गोविंदगढ़ जाने के
लिए दूसरे मार्गो का प्रयोग करना पड़ रहा है, क्षेत्रीय लोगो की माने तो
यह स्थिति आए दिन निर्मित होती ही रहती है। यदि आप को रीवा से गोविंदगढ़
जाना है तो आप बाइसा से अमिलकी होकर जा सकते है या फिर आपके पास बायां
मुकुंदपुर भी एक रास्ता है।
लिए दूसरे मार्गो का प्रयोग करना पड़ रहा है, क्षेत्रीय लोगो की माने तो
यह स्थिति आए दिन निर्मित होती ही रहती है। यदि आप को रीवा से गोविंदगढ़
जाना है तो आप बाइसा से अमिलकी होकर जा सकते है या फिर आपके पास बायां
मुकुंदपुर भी एक रास्ता है।
स्थानीय लोंगो की माने तो लंबा जाम लगा हुआ है। खबर लिखे जाने 12 बजे तक भीषण जाम से लोंग परेशान थे। अनुमानित यह जाम कई घण्टो तक लोंगो को परेशान करेगा।