रीवा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान तथा रीवा नगर गौरव दिवस समारोह का विधिवत शुभारंभ 17 सितम्बर को हो रहा है। इसके प्रथम दिन कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रक्तदान शिविर प्रात:10.30 बजे मुख्य सभागार के बगल में स्थित छोटे सभागार में आरंभ होगा। मुख्य सभागार में नगर निगम द्वारा प्रथम जनसेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। प्रथम दिन जिले में विभिन्न स्थानों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक शिविर में कम से कम 100 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इन शिविरों के लिए आवश्यक प्रबंध करेंगे। कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि जिला मुख्यालय में शासकीय कन्या महाविद्यालय, मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, टीआरएस कालेज, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय जैसे बड़े संस्थानों में भी 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर आयोजित करें। जिला रेडक्रास समिति तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से इन शिविरों को सफल बनाएं। सभी बीएमओ अपने विकासखण्ड मुख्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित करें। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए विकासखण्ड स्तर पर भी शिविर आयोजित करें।
दिव्यांगो को वितरित होंगे उपकरण
गौरव दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा मानस भवन में आज पूर्वान्ह 11 बजे से दिव्यांगों को उपकरण वितरण करने हेतु शिविर आयोजित किया गया है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन एके खान ने बताया कि डीडीआरसी कार्यालय झिरिया एवं रायपुर कर्चुलियान के बधवा स्कूल में पूर्वान्ह 9 बजे से नेत्र शिविर आयोजित किया जायेगा। रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ.सज्जन सिंह ने बताया कि दिव्यांगों के उपकरण वितरण शिविर में कृत्रिम हांथ, पाव, व्हील चेयर, ट्रायल साइकिल, वैशाखी, श्रवण यंत्र, वाकिंग स्टिक, ब्लाइंड स्टिक, टीएलएम किट एमएसआईडी किट तथा स्मार्ट केन नि:शुल्क दी जायेगी। सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक अनिल दुबे ने बताया कि जो दिव्यांग विगत तीन वर्ष पूर्व से उपकरण न पाये हो वही इस शिविर में गरीबी रेखा का कार्ड या आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी तथा 4 फोटो शिविर में लेकर आये एवं कृत्रिम उपकरण प्राप्त करें। उपकरण के लिए दिव्यांग व्यक्ति स्वयं आये।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज
गौरव दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी आज मानस भवन में प्रात:10 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर रही है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानस भवन में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर नि:शुल्क आयोजित किया जा रहा है। शिविर में शैल्बी हॉस्पिटल जबलपुर के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार जैन मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. एन. ओमप्रकाश सिंह, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मालती भगत, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अवनी अग्रवाल द्वारा जोड़ों में दर्द, चलने फिरने में परेशानी उठने बैठने एवं सीढिय़ां चढऩे में परेशानी रीढ़ की हड्डी या सायटिका का दर्द सांस फूलना, छाती में दर्द, ब्लड प्रेसर, सुगर, पेट की बीमारी लंबे समय से बुखार, पुराना घाव, सूजी हुई लसिका ग्रंथियां, अकारण खुले घाव में रक्तस्त्राव होना, अकारण भूख न लगना, खांसी व आवाज में परिवर्तन हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, दर्द रहित प्रसव, यूरिन इन्फेक्सन, पानी की शिकायत का उपचार कर नि:शुल्क दवाएं दी जायेगी।
नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
आज भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। नेत्र परीक्षण शिविर डीडीआरसी कार्यालय झिरिया एवं बधवा स्कूल में आयोजित किया जायेगा। नेत्र शिविर में रोगियों का मोतिया बिन्दु का परीक्षण कर उन्हें मोतिया बिन्द के आपरेशन के लिए सदगुरु सेवा ट्रस्ट नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट ले जाया जायेगा। नेत्र चिकित्सालय में मोतिया बिन्दु का आपरेशन करने के बाद तीसरे दिन उन्हें नि:शुल्क रीवा एवं बधवा पहुंचाया जायेगा। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गौरव दिवस में रेडक्रास डीडीआरसी कार्यालय झिरिया एवं रायपुर कर्चुलियान के बधवा स्कूल में पूर्वान्ह 9 बजे से आयोजित नेत्र शिविर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व दवाईयां वितरित की जायेगी।
००००००००००००