रीवा। जिले में मौसम का मिजाज गुरूवार को बदला सा रहा जिसके बाद शुक्रवार को किस प्रकार का मौसम होगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे, कभी गर्मी का महसूस होना तो कभी शर्दी जैसा मौसम बदल रहा है। गुरुवार को सुबह से आसमान में हल्के बादलों की छाया रही, जिसके चलते पिछले 3 दिनों की अपेक्षा धूप की तपन कुछ कम महसूस की गई। हालांकि दोपहर तक धूप की तपन कुछ बढ़ी। इधर, हवाओं के चलते रहने से ठंड का असर बना रहा। बदलता मौसम देख जिले में हल्की वर्षा की सम्भावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राजस्थान में हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना है। वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इसके अलावा एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ अगले दो-तीन में निर्मित होने वाला है। इन कारणों से जिला सहित सम्भाग भर में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी या वर्षा का अनुमान जताया गया है। इस दौरान मध्यम से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। गौरतलब है कि पिछले दो महीने से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ती रही, जो अब पिछले दो-तीन दिन से कम होती दिखाई दे रही है।
वर्तमान में बदले मौसम की वजह से ठंड असर कुछ और कम हुआ है। अब आसमान साफ होने के बाद एक-दो दिन ठंड जोर लगा सकती है। उसके उपरांत ठंड का मौसम समाप्ति की ओर बढऩे लगेगा। चूंकि वसंत के मौसम में यूं भी दिन के समय ठंड कम रहती है, जिसका आगाज इसी हफ्ते से हो रहा है। इस लिहाज से जिले के तापमान में भी अब फेरबदल होने लगा है। बताया गया कि गुरूवार को दिन का तापमान बीते दिन से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक 29.0 डि.से. दर्ज किया गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी गत दिवस की अपेक्षा 1.9 डि.से. की बढ़त के साथ 10.5 डि.से. पर कायम हुआ। इस सप्ताह मौसम बदलने पर तापमान में अभी उलटफेर हो सकता है।
००००००००००००००००००