रीवा। शहरी क्षेत्र में इंन्द्रा नगर में बड़े धूमधाम से बहू का स्वागत किया
गया। बता दें कि मैहर से रीवा बहू को हेलिकॉप्टर में लाया गया और जैसे ही
वह रीवा पहुंची तो धूम-धाम से उसका स्वागत किया गया। मैहर से हेलिकॉप्टर
में रीवा पहुंची बहू का स्वागत करने भारी संख्या में लोंग पहुंचे। बता दें
कि सतना जिले मैहर बेल्दरा ग्राम सतना रोड निवासी अजय सिंह व संध्या सिंह
की लाडली बेटी आयुषी सिंह का विवाह नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर अरविंद सिंह
के साथ 27 अप्रैल यानी बुधवार को सम्पन्न हुआ है।
अरविंद रीवा के इंद्रा
नगर निवासी रिटायर्ड सूबेदार अर्जुन सिंह के सुपुत्र हैं। आयुषी इंजीनियर
हैं और एमटेक करने के बाद इंदौर में सेवारत हैं। आयुषी – अरविंद के विवाह
की सभी रस्में मैहर में सतना रोड स्थित अजय सिंह के निवास बेल्दरा हाउस से
पूरी हुई हैं। बारात 27 अप्रैल को गई और विदाई 28 अप्रैल को आज हुई और वापस
आई। दुल्हन की विदाई के लिए उसके पिता ने हेलिकॉप्टर बुक किया था जयपुर से
अरिहंत कंपनी का यह हेलिकॉप्टर 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे मैहर पहुंचा और
रीवा के बेटे और बहू को लेके रवाना हुआ।बताया गया कि अजय सिंह ने अपनी
लाडली की शादी नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर से तय की और विदाई के लिए
हेलिकॉप्टर बुक किया। यह उनके परिवार की पहली शादी है। लिहाजा वह पूरे
धूमधाम से करना चाहते थे और किया भी।