सतना। मैहर प्रवास पर आए एमपी के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चोटिल होने से बाल-बाल बचे, रेलवे प्लैटफार्म पर पड़े पत्थर से उनका पैर टकरा गया और वह लडख़ड़ा गए हालांकि उनके साथ चल रहे एसडीओपी व टीआई ने उनको संभाला। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मैहर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रेलवे स्टेशन पर रीवांचल एक्सप्रेस से शुक्रवार सुबह मैहर पहुंचे थे। यहां बीजेपी और एबीवीपी कार्यकर्ता स्वागत के लिए खड़े थे। डॉ. मिश्रा ने स्टेशन पर आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगे बढ़ गए।
इस दौरान प्लेटफॉर्म पर लगे पत्थरों से उनका पैर टकरा गया और वे जैसे ही वे गिरे वैसे ही साथ खड़े एसडीओपी मैहर लोकेश डावर और टीआई संतोष तिवारी ने उन्हें पकड़कर संभाल लिया। गृह मंत्री मिश्रा इसके बाद सीधे मैहर वाली माता के मंदिर गए। यहां उन्होंने मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मैहर में उन्होंने पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। साथ ही उन्होंने कानून-व्यवस्था और विभागीय कामकाज की समीक्षा भी की।
०००००००००