रीवा। लक्ष्य अवार्ड की दौड़ में शामिल श्याम शाह मेडिकल कालेज के अधीन जीएमएच का केंद्रीय टीम के दो सदस्यों ने शुक्रवार को जायजा लिया। दिल्ली से आए राष्ट्रीय असेसर ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का जायजा लिया। विभाग की ओपीडी, वार्ड, आपरेशन थिएटर में व्यवस्थाओं पर केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया व संबंधित दस्तावेजों को भी परखा। केंद्रीय टीम ने चिकित्सको सहित नर्सिंग स्टाफ के कामकाज को भी जांचा और बेहतर करने की बात कही गई। लक्ष्य का दो दिवसीय नेशनल असेसमेंट शनिवार को भी जारी है। असेसमेंट के लिए दो सदस्यीय टीम में दिल्ली से डॉ.जीना व पुणे से डॉ.सुशील रीवा पहुंचे हैं जिनके द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। टीम असेसमेंट के दौरान मेटरनिटी विंग, लेबर रूम में इन्फेक्शन कंट्रोल, स्टाफ की उपलब्धता, प्रशिक्षण, रिकॉर्ड संधारण, मरीजों के अधिकार, दस्तावेजों की गोपनीयता, उपकरणों एवं संसाधनों की उपलब्धता, इमरजेंसी दवाएं, स्वच्छता आदि का बारीकी से निरीक्षण करेगी।
————–
इन बिन्दुओं पर मूल्यांकन
– नवजातों को संक्रमण से बचाने के लिए किए जा रहे उपाय।
– ओटी में जरूरी उपकरणों की उपलब्धता।
– ओटी में बैक्टीरिया व फंगस की मौजूदगी पता करने के लिए कल्चर टेस्ट।
– नवजातों के इलाज के लिए जरूरी उपकरण। – प्रसव टेबल की उपलब्धता।
– लेबर रूम में एसी उपलब्ध है या नहीं सहित अन्य
————–
जिला व स्टेट में पूरे किए मानक
बता दें कि इसके पहले लक्ष्य अवार्ड के लिए जिला स्तर व प्रदेश स्तर की टीम ने निरीक्षण किया था जिसमें मेडिकल कॉलेज के जीएमएच में गायनी वार्ड में व्यवस्थाएं पर्याप्त मिली थी, कुछ कमियां थी जिनको राज्य स्तर के दल ने कम करने को कहा था, अब राष्ट्रीय स्तर का निरीक्षण किया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो मेडिकल कॉलेज को लक्ष्य सर्टिफाइड संस्था का खिताब मिलेगा जिससे सुविधाओं में और ज्यादा विस्तार होगा।
————–
संभाग की दो संस्था सर्टिफाइड
बता दें कि हाल ही प्रदेश की 8 स्वास्थ्य संस्थाओं को लक्ष्य अवार्ड दिया गया है, जिसमें रीवा संभाग के सिंगरौली जिले के चितरंगी व देवसर सीएचसी को यह खिताब मिला है, बता दें कि जिला अस्पताल का निरीक्षण भी मार्च में हुआ था, दिल्ली व जयपुर के विशेषज्ञों ने निरीक्षण किया था लेकिन अभी परिणाम नहीं मिला है। हालांकि जिला अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि उनके द्वारा यह परीक्षा पास कर ली गई है, परिणाम आना बाकी है।
————
वर्जन
दो सदस्यीय दल लक्ष्य एसेसमेंट कर रहा है, गायनी विभाग की व्यवस्थाओं सहित मरीजों से फीडबैक व्यवस्थाओं को लेकर लिया जा रहा है।
डॉ. अवतार सिंह, अधीक्षक एसजीएमएच
००००००००००००००