रीवा। श्यामशाह मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.मनोज इंदुलकर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है, उन्हें मेडिकल कॉलेज के डीन के पद के प्रभार से हटा दिय गया है। इतना ही नहीं दो वेतनवृद्धि भी रोके जाने के आदेश किए गए है। इस बात की जानकारी सार्वजनिक होते ही तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है। प्रभारी डीन डॉ.मनोज इंदुलकर को पद से हटाने की कार्यवाही करते हुए डीएमई ने डॉ.देवेश सारस्वत को डीन का प्रभार दिया है। डॉ.देवेश सारस्वत ने डीन का पद्भार ग्रहण कर लिया है।
चल रही चर्चाओं के अनुसार डीन के खिलाफ कई ऐसे मामलो पर जांच चल रही है जिस पर उनके द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लापरवाही पूर्वक काम किया गया। इनमें से ही एक मामले को लेकर डीएमई में प्रकरण विचाराधीन था जिसमें डीन की लापरवाही पाई गई तो उनके दो वेतनवृद्धि व पद से हटाने के आदेश जारी किए गए है। वहीं मेडिकल कॉलेज में भी डीन की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे, इस कार्यवाही को लेकर मेडिकल कॉलेज में भी हड़कंप मचा हुआ है, जहां एक तरफ डीन के चहेते नाराज हैं वहीं डीन की कार्यप्रणाली से नाराज लोगो में खुशी है।
जारी आदेश में यह कहा
बता दें कि इस संबंध में जारी आदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग उपसचिव केके दुबे ने कहा है कि प्रभारी डीन डॉ.मनोज इंदुकलकर अपने कार्य क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर मप्र सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 का उल्लंघन कर सेवानिवृत्त लेखापाल बीके शुक्ला के खिलाफ आरोप पत्रादि जारी किए गए है। उक्त कृत्य के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा प्रभारी डीन डॉ.मनोज इंदुलकर की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाती है एवं तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अधिष्ठाता का प्रभार डॉ.देवेश सारस्वत को सौंपा जाता है।
०००००००००००००००
००००००००००००००००