भोपाल/रीवा। गत दिवस बैंगलुरू में खेले जा रहे 5 दिवसीय रणजी ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के अंतिम दिन मध्यप्रदेश की टीम ने 41 बार की विजेता मुंबई की टीम को 6 विकेट से पराजित कर पहली बार भारत की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता को जीतकर पूरे मध्यप्रदेश एवं रीवा संभाग के क्रिकेट एवं खेल प्रेमियों को खुशी से झूमने का अवसर प्रदान किया है। विदित हो कि रणजी ट्राफी के 88 वर्ष के इतिहास में मध्यप्रदेश की यह पहली जीत है इसके पूर्व वह केवल एक बार वर्ष 1998-99 में इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुॅची जहॉ उसे कर्नाटक के हाथेंा पराजय मिली थी। परंतु इस सत्र में मध्यप्रदेश की टीम ने कोच व पूर्व भारतीय खिलाड़ी चंद्रकांत पंडित के कुशल मार्गदर्शन एवं आदित्य श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुरू से ही कृतसंकल्पित दिख रही थी। लीग राउण्ड में केरल के विरूद्ध महत्वपूर्ण मुकाबले में रीवा के ईश्वर पाण्डेय की जोरदार गेंदबाजी के कारण ही मध्यप्रदेश का विकेट औसत सुधर गया व टीम ने नाक आउट राउंड में प्रवेश किया। क्र्वाटर फाइनल में पंजाब व सेमीफाइनल में बंगाल जैसी सशक्त टीमों को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी । मध्यप्रदेश के बल्लेबाजों व गेंदबाजो दोनो ने ही सराहनीय प्रदर्शन कर इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है। बंगाल के विरूद्ध सेमी फाइनल में हिमांशु मंत्री ने शानदार 164 रन बनाये वही फाइनल मैच में तीन खिलाडिय़ों यश दुबे, शुभम शर्मा एवं रजत पाटीदार ने शतक जमाये । साथ ही पूरी प्रतियोगिता में कुमार कार्तिकेय, गौरव यादव ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। यद्यपि दुर्भाग्यवश रीवा के स्टार खिलाड़ी ईश्वर पाण्डेय को नाक आउट राउंड में अपनी पैर की चोट के कारण बाहर होना पड़ा वही प्रदेश की 20 सदस्यीय टीम मे रीवा के दो अन्य खिलाड़ी आईपीएल स्टार कुलदीप सेन सहित ओंकारनाथ सिंह अवश्य शामिल रहे व इन ऐतिहासिक क्षणंों के साक्षी बने। मध्यप्रदेश की टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे प्रदेश की टीम ने इतिहास रचकर पूरे प्रदेश के गौरव को बढ़ाया है इस जीत के लिये टीम से जुड़ा हर खिलाड़ी, कोच एवं सहयोगी सदस्य बधाई एवं सम्मान के पात्र है व रीवा संभागीय क्रिकेट संगठन का अध्यक्ष होने के नाते मै पूरे रीवा संभाग की ओर से मध्यप्रदेश की टीम को बधाई देता हूॅ। सचिव कमल श्रीवास्तव ने कहा इस सत्र में शुरू से ही मध्यप्रदेश की टीम ने चैंपियन जैसा खेल दिखाया है। टीम के 3 महत्वपूर्ण खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर, आवेश खान एवं ईश्वर पाण्डेय के बिना चैंपियन बनना एक शानदार प्रदर्शन है व मध्यप्रदेश टीम की इस ऐतिहासिक जीत से प्रदेश में क्रिकेट से जुड़ा हर व्यक्ति आज गौरवान्वित हुआ है उन्हेाने आगे कहा कि 2 वर्ष पूर्व चंद्रकांत पंडित को कोच बनाने के बेहतरीन निर्णय की परिणिति आज इस विजय के रूप में मिली है।
इन्होंने दी शुभकामनाएं
आरडीसीए के चेयरमैन केके सिंह, उपाध्यक्ष राजीव खन्ना, कांतदेव सिंह व अभय श्रीवास्तव, सह सचिव समीर टंडन एवं अरूण शुक्ला, कोषाध्यक्ष फैज सिद्यीकी, एमपीसीए सदस्य व पूर्व खिलाड़ी राजेश शुक्ला, संभागीय कोच एरिल एंथोनी, पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी जयंत खन्ना, फरीद खान, शैलेंद्र पाण्डेय, प्रभाकर सिंह, अनुराग सेठी, संजय सिंह, महेंद्र ंिसह, अभिनव भट्ट ,शकील खान, रीवा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, संभागीय चयनकर्ता , वासुदेव सिंह, प्रदीप शुक्ला, देवेश शुक्ला, सुधाकर शुक्ला, कुश पाण्डेय, अजय सिंह टूनामेंट कमेटी के चेयरमैन इंजी. राजेंद्र शर्मा महाराजा स्कूल के चेयरमैन व आरडीसीए सदस्य देवेंद्र सिंह, सहित अन्य पूर्व खिलाड़ी चंदू ख्ुाशलानी डी0 दीपक कपूर, महेंद्र सिंह, विवेक वर्मा, वरिष्ठ अंपायर विजय बाजपेयी, क्यूरेटर खुदा बख्श, ट्रेनर आशीष मिश्रा, बी0सी0आई0 अंपायर प्रेमशंकर भार्गव एवं स्कोरर धीरेंद्र सिंह चौहान, अंपायर राकेश कुमार बसंत, धीरेंद्र शुक्ला, कमलेश शुक्ला, अजय अवस्थी, डा0 संजीव मिश्रा, तारिख खान, राहुल शर्मा, अखिलेश गुप्ता, प्रवीण सिंह नन्हे, पवन तिवारी, जीतेंद्र गुप्ता, रोहित सिंह, विकास सिंह सहित जिला क्रिकेट सघों सतना , सीधी के सचिव आनदं सिंह, उपेंद्र सिंह , सिंगरौली के सह सचिव पुरूषोत्तम सिंह आदि ने भी अपनी अपनी शुभकामनाएॅ प्रेषित की हैं।