रीवा। गौ संरक्षण का बात करने वाली भाजपा सरकार व उनके मुख्यमंत्री द्वारा गौशाला में गौवंशो के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की पोल भड़के ग्रामिनो ने खोल दी है। गौशाला में गौवंश की ऐसी दुर्गति का मामला इन ग्रामीणों के माध्यम से सामने आया है जिसे देख सब हैरान है। ग्रामीणों ने इस सम्बंध में वीडियो भी वायरल किया है जिसमे यह भी बताया जा रहा है कि किस प्रकार से जीवित गौवंश को आवारा मांसाहारी जानवर अपना शिकार बना रहे हैं। मामला मऊगँज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलहाई खुर्द के राथा कृष्ण गौशाला का है। जहां पर रहने वाली गायों के लिए यह गौ शाला मौत साला बन चुकी है। ग्राम वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर ना तो मवेशियो के लिये भूसा, चारा ,पानी की व्यवस्था है और ना ही साफ सफाई की। जिसकी वजह से गोवंश को गोबर युक्त कीचड़ में रहना पड़ रहा है । ना तो पशु चिकित्सकों का यहां कभी आते हैै और ना ही जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों का यहां यहा कभी ला सं है। यही वजह है कि जिम्मेदार इसे भरस्टाचार की भेंट चढ़ा चुके हैं। परिणाम स्वरूप आए दिन गायों की मौत हो रही लेकिन इन्हें दफनाया नहीं जा रहा बल्कि उसी परिसर में कुत्ते गिद्धों का आए दिन मृत मवेशियों की मांस खाने के लिए जमघट लगा रहता है। इसी के चलते गौशाला परिसर परिसर में तरफ दुर्गंध का माहौल निर्मित है। बताया गया है कि परिषद के पास से अगर कोई निकल जाए तो दुर्गंध से सांस लेना मुश्किल हो जाता है । ग्रामीणों की माने तो यहां के कुत्ते जिंदा मवेशियों को को भी नहीं छोड़ते बल्कि हमला कर मांस नोचते नजर आते हैं। ग्रामीणों की माने तो इस तरह की अव्यवस्था इस गौशाला में लंबे अरसे से चल रहे हैं लेकिन ध्यान देने वाला ग्राम पंचायत का अमला बेखबर वही प्रशासनिक अमला भी इस अव्यवस्था से अनजान बना हुआ है।
भारतीय सर्व सेवा संगठन भूतपूर्व सैनिक जिला प्रभारी विंध्य किसान मंच के जिला अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह परिहार (पतारी),अपने साथियों के साथ गत दिवस बेलहाई खुर्द स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया। जिसमे पाया गया की यहां पर जहां एक तरफ गंदगी का माहौल है वही गौशाला में बंद पशुओं को भूसा नहीं मिल पा रहा वही पानी के लाले भी पड़े हैं। जिसकी सूचना संगठन के पदाधिकारियों द्वारा एसडीएम मऊगंज को देते हुए कहा गया कि अगर गौशाला की व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो हम लोग इस आशय की शिकायत कलेक्टर और कमिश्नर से करेंगे। गौशाला निरीक्षण भूतपूर्व सैनिक कमलेश्वर सिंह परिहार संजीव गुप्ता राम सोनी देवकली त्रिपाठी भूपेंद्र तिवारी पुष्पेंद्र पाठक कवि राम लखन सिंह सहित अन्य समाजसेवी एवं संघ के पदाधिकारी शामिल रहे।
00000