demo pic
रीवा। पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। मुकुंदपुर चिडिय़ाघर में जल्द ही नए मेहमान आएंगे। देवरी ईको पार्क से 8 घडिय़ाल और 10 कछुला लाने की स्वीकृति मिल गई है। एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइन ने अनुमति दे दी है। जल्द ही टीम इन्हें लेने जाएगी। ज्ञात हो कि मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर एवं टाइगर सफारी ने विंध्य को नई पहचान दी है। इसकी शुरुआत ने सालों बाद सफेद बाघ की विंध्य में वापसी कराई है। सफेद बाघों के कारण ही मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर पर्यटकों को खींचने में सफल हो रहा है। दूर दूर से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। यहां वन्यजीवोंं की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। अब तक यहां 161 वन्यजीव हो चुके हैं। पहले 160 ही थे। हाल ही में पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने बरही में मिले बाघ के बच्चे को भी चिडिय़ाघर में रखने की अनुमति दे दी है। इसके बाद इनकी संख्या बढ़कर 161 हो गई थी। अब नए मेहमानों के भी लाने की स्वीकृति मिल गई है। चिडिय़ाघर प्रबंधन ने देवरी ईको पार्क से घडिय़ाल और कछुआ मांगे थे। इसकी स्वीकृति मिल गई है। एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुकुंदपुर चिडिय़ाघर को देवरी से 8 घडिय़ाल और 10 कछुआ मिलेंगे। इन्हें चिडिय़ाघर में बनाए गए बाड़े और तालाब में रखा जाएगा।
जल्द ही रवाना हो सकती है टीम
घडिय़ाल और कछुआ के लिए मार्तण्ड ङ्क्षसह जूदेव चिडिय़ाघर प्रबंधन बारिश के पहले से ही प्रयास कर रहे थे। देवरी ईको पार्क भी गए थे। हालांकि स्वीकृति नहीं मिलने के कारण इन्हें लाया नहीं जा सका था। ग्वालियर से वन्यजीव लेने गई टीम देवरी भी गई थी। इसके बाद उम्मीद थी कि जल्द ही टीम देवरी जाएगी। हालांकि ऐसा संभव नहीं हो पाया था। अब स्वीकृति के बाद टीम देवरी के लिए रवाना हो सकती है।
वर्तमान में मुकुंदपुर चिडिय़ाघर में वन्यजीवों की स्थिति
प्रजाति कहां से लाए संख्या
सफेद बाघ छत्तीसगढ़ 03
पीला बाघ औरंगाबाद, महाराष्ट्र 06
पीला बाघ रेस्क्यू बरही 01
तेंदुआ भोपाल 04
स्लाथ वियर भोपाल 04
सांभर मैत्री बाग, छत्तीसगढ़ 11
चीतल भोपाल 44
ब्लैक बक भोपाल 20
नीलगाय — 03
वाइल्ड वोर भोपाल 03
थॉमिन डीयर नई दिल्ली 06
बारासिंघा लखनऊ 04
हॉग डियर छत्तीसगढ़, ग्वालियर दिल्ली 15
ब्लैक बक नई दिल्ली 05
चिंकारा जोधपुर 04
ईमू नई दिल्ली 04
शुतुरमुर्ग तेलंगाना 02
कामन पाम सीवेट नई दिल्ली 03
हायना — 02
जैकाल ग्वालियर मप्र 05
मगरमच्छ ग्वालियर 03
पारकुपाइन — 01
जंगल कैट 01
ऊदबिलाव 01
चौसिंघा 01
योग 161
००००००००००००००००००००००