सतना। नागौद से लगे माड़ा टोला गांव में बस्ती के बीच से ही निकली ही 11 केवी हाईटेंशन विद्युत लाइन टूट कर धड़ाम से नीचे गिर गई। जमीन में गिरते ही हड़कंप मच गया। आपको बात दें की लाइन के जमीन पर गिरते ही जमीन में करंट फैल गया। तत्काल ही इसकी चपेट में आने से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तार गिरने के बाद लगभग 15 मिनट तक जमीन के हाईवोल्टेंज करंट दौड़ता रहा। जिससे धरती में आग लग गई और पूरे गांव में धुआं फैल गया। जमीन उबलने लगी और धमाके होने लगे। इससे गांव में दहशत फैल गई। इस घटना को देख हर की हैरान था व डरा सहमा हुआ था। हाईटेंशन लाइन की तार गिरने की सूचना मिलने के बाद सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई बंद कराई गई और उसके बंद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस संबंध मे ग्रामीणों ने बताया की विद्युत तार टूट कर रमैया दाहिया के घर के सामने खेत में गिरी जिसकी चपेट में आने से उसकी गाय की मौत हो गई। लोगों ने बताया की जिस समय तार गिरी वहां कोई नहीं था जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया।