सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा बाबा बुधवार को रानी तालाब देवी मंदिर पहुंचे. अमूनन अपने नेताओ को वीआईपी ट्रीटमेंट लेते देखा होगा लेकिन यहां महापौर अजय मिश्रा ने श्रद्धालुओं के साथ लम्बी कतार में लग कर माता रानी के दर्शन किए. पूजा अर्चना कर नगर वाशियो के सुख समृद्धि और शांति के लिए माता रानी के दरबार में कामना की. उनके साथ उनकी पत्नी गीतांजलि मिश्रा सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहें.
बता दें कि मंदिर परिसर में व्यवस्थाओ कि जानकारी भी महापौर ने ली और यहां आये श्रद्धालुओं से मुलाकात भी की, कुछ के द्वारा अपनी समस्याओ को लेके भी बात की गई जिसके निराकरण जल्द कराये जाने की बात महापौर ने की. बता दें कि मंदिर परिसर में मंगलवार को उनके द्वारा नगर निगम में शुरू की गई एकल खिड़की व खासतौर पर उसका शुभारंभ भृत्य कर्मचारी के हाथ कराये जाने की बात को लेके लोग उनसे बाते करते रहें और उनकी सराहना करते रहें.
लोंगो ने कहा कि रीवा में मंत्री, विधायकों, महापौरों के बीच हमेसा ही भूमिपूजन और लोकार्पण में मुख्य अतिथि को लेके खींचतान मची रहती है. लेकिन उनके द्वारा लिए गए इस प्रकार के निर्णय उनकी एक अलग समाज हित व हर वर्ग को सामान्यता का अधिकार देने वाली सोच का बड़ा उदहारण है और एक नेता को ऐसा ही होना चाहिए.