LOGO PIC.
रीवा। मीडिया सूत्रों की माने तो माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय रीवा में फिर बवाल हो गया। इस मर्तबा विवि प्रबंधन के सामने मर्यादाएं और नियम कायदे टूट गए। छात्रों ने जमकर हुड़दंग मचाया। छात्र को साथियों ने ही पटक-पटक कर मारा। बचाने पहुंचे पिता को भी बेल्ट से मारा। छात्रा साथी भी पहुंचे उसे भी नहीं छोड़ा। पिता ने प्रबंधन से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पीडि़त छात्र और पिता फरियाद लेकर सीधे भोपाल पहुचं गए।
रीवा में एक नया विवि खुला। उम्मीद थी कि यहां के छात्रों का कॅरियर के लिए नया विकल्प मिलेगा। छात्रों को पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढऩे और कुछ कर गुजरने का मौका मिलेगा। हालांकि इन उम्मीदों पर पानी फिरता जा रहा है। इसके पीछे वजह यहां कमजोर मैनेजमेंट और रेग्युलर शिक्षकों की पदस्थापना में कमी है। टम्प्रेरी तौर पर सब चल रहा है। इतना ही नहीं माखनलाल पत्रकारिता विवि रीवा आए दिन सुर्खियों में ही रहता है। यहां मारपीट से लेकर कर्ठ तरह की बातें सामने आ चुकी हैं। इस मर्तबा मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है। यहां पढऩे वाले बीजेएसी के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने जमकर मारपीट की। माखनलाल पत्रकारिता विवि में 24 सितंबर को विश्व सिनेमा दिवस पर कार्यक्रम का संचालन हो रहा था। यहां प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन पर ही आपस में छात्र भिड़ गए। मामला मारपीट तक पहुंच गया। दो छात्रों ने मिलकर एक छात्र की बेदम पिटाई कर दी। पहले परिसर में ही हाथापाई हुई। यहां तक मामला नहीं रुका। इसके बाद बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी गई। मारपीट रोकने के लिए पीडि़त छात्र का साथ देने मौके पर एक छात्रा भी पहुंचे। उसे भी नहीं छोड़ा गया। जमकर पिटाई की गई। छात्रा को भी चोट आई। पीडि़त छात्र के पिता को छात्रा ने सूचना दी। मौके पर पिता भी पहुंचे लेकिन उन्हें भी छात्रों ने पीटा। पीडि़त छात्र का आरोप है कि मारपीट के दौरान विवि प्रबंधन मौके पर मौजूद रहा। वह यह सारा खेल देख रहा था लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की।
यह है पूरा मामला
पत्रकारिता विश्वविद्यालय रीवा में बीजेएमसी के थर्ड सेमेस्टर में पढऩे वाले छात्र एक छात्र का विवाद लंबे समय से क्लास के ही दूसरे छात्र के साथ चल रहा था। 24 सितंबर को विश्व सिनेमा दिवस पर यह विवाद और ज्यादा बढ़ गया। विश्व सिनेमा दिवस पर विवि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें छात्रों के प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन होना था। पीडि़त छात्र ने मारपीट करने वाले छात्र का प्रोजेक्ट रोक दिया था। यही विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट करने वालों में दो छात्र शािमल थे। वहीं प्रबंधन का कहना है कि दोनों के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा था। उनके बीच विवाद की वजह छात्रा है। विवि में कई मर्तबा बाहर के छात्र मारपीट भी कर चुके हैं।
पिता ने कुलपति से की शिकायत
मारपीट की घटना के बाद पीडि़त छात्र और उसके पिता ने मौके पर ही प्रबंधन से शिकायत की। तुरंत कार्रवाई की मांग की लेकिन उन्हें उचित आश्वासन नहीं मिला। इससे आहत पिता और पीडि़त छात्र दूसरे दिन ही भोपाल के लिए रवाना हो गए। भोपाल पत्रकारिता विवि पहुंच कर कुलपति से शिकायत की। शिकायत के बाद जांच के लिए कमेटी बना दी गई है।
छात्र मेडिकल लीव पर बिहार गया
मारपीट के बाद छात्र पिता के साथ भोपाल गया था। वहां से वह सीधे बिहार रवाना हो गया। छात्र ने बताया कि उसे काफी गंभीर चोटे आई हैं। मेडिकल लीव पर वह घर आ गया है। कुछ दिन यहीं रहेगा। पीडि़त छात्र ने बताया कि मारपीट की घटना पर प्रबंधन ने किसी तरह का एक्शन नहीं लिया। उसके पिता से भी मारपीट की गई। छात्रा को भी नहीं छोड़ा गया। इससे डर भी व्याप्त है।
वर्सन….
हमने दोनों पक्षों को हटाया था। दोनों पक्ष अग्रेसिव थे। पिताजी के साथ मारपीट नहीं हुई। उनके पिता जी अभी आए थे। घटना के समय अंदर सभी अध्यापकों के साथ बैठे हुए थे। जब तक बाहर आए तब तक यह लड़ चुके थे। सिर्फ छुड़ाने का काम किए। अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। अनुशासन कमेटी बनाई गई है। शनिवार की घटना है। सोमवार को ही कमेटी बना दी थी। सोमवार तक वेट तो करना था, लेकिन वह रविवार को ही भोपाल चले गए।
सूर्य प्रकाश, प्रभारी अधिकारी
माखललाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि रीवा
००००००००००००००००