सतना। गाय को मां का दर्जा दिया जाता है लेकिन सतना में कुछ क्रूर लोगो ने इस मां को ही बीच सड़क घसीट डाला, मामला सतना के शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित पेप्टेक सिटी टाउनशिप के सामने का है। जहां एक ढ़ाबा के सामने गाय की मौत होने के बाद संचालक ने इसको जेसीबी से हटवाया, यहां तक तो ठीक था लेकिन जेसीबी चालक और संचालक की क्रूरता इतनी रही कि उनके द्वारा गाय को रस्सी से बांधकर करीब आधा किमी. तक सड़क पर घसीटकर उसे ढ़ाबे के सामने से हटवाया गया।
हैरानी इस बात की है कि सैकड़ो लोग इसको लेकर तमाशा देखते रहे और किसी ने इस मां के साथ हो रही क्रूरता को लेकर आवाज नहीं उठाई। हालांकि किसी निकल रहे राहगीर ने घटना का वीडियो जरूर बना लिया और उसे वॉयरल कर दिया जिसके बाद पुलिस और प्रशासन एक्टिव हुआ और ढाबा संचालक अटल प्रताप सिंह व जेसीबी चालक पर मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि मामला कलेक्टर व निगमायुक्त के संज्ञान में आने के बाद उनके द्वारा तत्काल मामले की जांच कराई गई। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद बजरंग दल ने भी इसका विरोध किया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही गायों को बहते पानी में ढकेलने का मामला प्रकाश में आया था, लगातार पशुओं के साथ क्रूरता हो रही है लेकिन इसके लिए शासन प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है।
०००००००००००००००