रीवा। पुलिस मुख्यालय से कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, इनमें कुछ निरीक्षक व कार्यवाहन निरीक्षक हैं। बता दें कि इस तबादला सूची में रीवा को एक और कार्यवाहन निरीक्षक वर्षा सोनकर के रूप में मिली है। उनका तबादला सतना से रीवा के लिए किया गया है। आपको बता दें कि इसके अलावा सुदीप कुमार सोनी निरीक्षक को शहडोल से सतना, आदित्य सेन को बैतूल से सतना भेजा गया है। इसी सूची में बाबूलाल मीना को झाबुआ से इंदौर नगरीय स्थानांतरित किया गया है। नाथू सिंह कार्यवाहन निरीक्षक को अजाक बड़वानी से जिला बड़वानी, कार्यवाहक निरीक्षक पातीराम डाबरे को देवास से रतलाम स्थानांतरित किया गया है। बता दें कि आदेश में यह भी कहा गया है कि जिले के अंदर कार्य एसपी आवंटित करेंगे व कोई भी अधिकारी सूची के नाम में से निलंबित है तो उसकी जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे।
०००००००