रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा से मिलने शुक्रवार को दिव्यांग बच्चे निगम कार्यालय पहुंचे, जहां उनके द्वारा महापौर से मुलाकात कर उनको खुद के हाथ से बनाये हुए दीपक उपहार स्वरुप भेंट किया. बच्चों ने महापौर अजय मिश्रा बाबा को दीपावली का उपहार के साथ ही दीपावली की शुभकामनाएं और बधाई दी। दिव्यांग बच्चो से उपहार लेकर महापौर ने भी उन्हें दीपावली की सुभकामनाये स्नेह और आशिर्वाद के साथ दी। बच्चो ने कहा की यह दीपक उनके द्वारा विशेष तौर से महापौर के लिए तैयार किया गया है।
महापौर ने बच्चो से उनके अन्य समस्याओ के संबंध में जानकारी ली और तत्काल ही बच्चो के लिए दीपावली के उपहार की व्यवस्था करते हुए सभी बच्चों को उपहार देते हुए दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी इस दौरान बच्चों ने इच्छा जाहिर की वे रीवा शहर को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना है इसके लिए उन्होंने इको फ्रेंडली बैक बनाए हैं इस दौरान राजा रानी सेवा संस्थान के संचालक संजय सिंह भी दिव्यांगों के साथ मौजूद रहें। महापौर ने बच्चो के सोच कि प्रशंशा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और उनके इस निर्णय पर अमल की बात कही और उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
००००००००००००००००
सड़क-नाली जनता की मूलभूत अवश्यकताए इनका निर्माण प्राथमिकता में होगा: महापौर
रीवा। शहरवासियों की प्रमुख समस्यायें सड़क, नाली को लेकर हैं, इसे गंभीरता से लेते हुए समस्या का निराकरण किया जायेगा। ये विचार महापौर अजय मिश्रा बाबा ने शुक्रवार को रोड और नाली निर्माण के भूमि पूजन के दौरान ब्यक्त किये। गौरतलब है कि नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा लगातार जन समस्याओं के निराकरण में जुटे हुए हैं, उनके द्वारा लगातार एक के बाद एक जनता की मांग के अनुसार निर्माण कार्यो के टेंडर कराए जा रहे हैं व निर्माण शुरु कराया जा रहा है। इसी क्रम में महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा शुक्रवार को विभिन्न निर्माण कार्यो जिनकी लागत करीब 73 लाख से अधिक है उनका भूमिपूजन किया गया। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 14 में सत्यनारायण चतुर्वेदी के घर के सामने आरसीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इसकी लागत 34.20 लाख रुपए लागत आएगी। महापौर ने कहा कि इस सड़क निर्माण से करीब 400 से अधिक लोगो को फायदा होगा जो बरसात के दिनों में परेशान होते थे, इसके अलावा महापौर अजय मिश्रा बाबा ने वार्ड क्रमांक 15 में पुष्पेन्द्र गौतम के घर से महेन्द्र मिश्रा के घर तक सीसी सड़क का निर्माण का भूमिपूजन किया गया, इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 12 में प्रदीप त्रिपाठी की दुकान से दैनिक जागरण प्रेस के आगे कटहा हाऊस तक आरसीसी सड़क व कवर्ड नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। जिसमें करीब 23.29 लाख रुपए का खर्च नगर निगम द्वारा किया जाएगा। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने इस सड़क के भूमिपूजन को लेकर कहा कि लंबे अर्से से इस सड़क में जलभराव की समस्या से स्थानीय लोग परेशान है, जिसकी शिकायत भी हुई लेकिन सड़क निर्माण पर ध्यान नहीं दिया गया। इस सड़क निर्माण से राहत जनता को मिलेगी। भूमिपूजन के दौरान एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल सहित नीतू अशोक पटेल, रवि शंकर तिवारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
००००००००००००००००००