सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा ने मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया है, इसमें जिन 10 पार्षदों को शामिल किया गया है हम उनसे आपको मिलाने जा रहे हैं।
1.नजमा बेगम(सामान्य प्रशासन विभग)
2. नीतू अशोक पटेल(जल कार्य तथा सीवरेज विभाग)
3.धनेन्द्र सिंह (लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग)
4. डॉ.रमा दुबे(राजस्व विभाग)
5. ऋषिकेस त्रिपाठी स्वतंत्र(वित्त एवं लेखा विभाग)
6. मनीष नामदेव (विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग)
7. गुलाम अहमद(स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन)
8.गायंत्री खंडेलवाल (यातायात एवं परिवहन)
9.सुफिया खान(योजना एवं सूचना प्राद्यौगिकी विभाग)
10.आरती बक्सरिया(शहरी गरीबी उपशमन विभाग)