सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नगर निगम में मंगलवार को महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा ऐतिहासिक कार्य कराया गया जो अभी तक निगम के इतिहास में हुआ ही नही। इसको लेके न ही निगम अधिकारियों ने कभी सोचा और न ही महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने सोच। जी हां जहाँ एक ओर स्थानीय नेता भूमिपूजन व लोकार्पण सहित सुभारम्भ के लिए लड़ते-झगड़ते दिखते हैं वही महापौर ने अपने दो माह के कार्यकाल में ही स्थानीय नेताओं से हटके कार्य किये हैं जो रीवा ही नही बल्कि प्रदेश भर व अन्य प्रदेशों में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं जहाँ एक ओर महापौर के शांति पूर्ण मात्र 25 रुपए से भूमिपूजन के निर्णय की सराहना हो रही थी वही मंगलवार को उनके द्वारा जनता की सुविधा के लिए शुरू की गई एकल खिड़की का सुभारम्भ नगर निगम की वरिष्ठ भृत्य कर्मचारी शांति साकेत से कराये जाने को लेके लांग उनकी काफी प्रसंशा कर रहे हैं और अधिकारी-कर्मचारियों में भी काफी खुशी है। हम आपको बता दें कि महापौर अजय मिश्र बाबा ने चुनाव के पूर्व ही जनता की सुविधा के लिए एकल खिड़की शुरू करने की बात कही थी जिसमे जनता की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने की बात कही गई थी। जिसे शुरू कर दिया गया है। इस दौरान निगम एमआईसी सदस्य नीतू अशोक पटेल,धनेंद्र सिंह, नजमा बेगम, स्वतंत्र शर्मा सहित आयुक्त मृणाल मीना, जोनल अधिकारी एचके त्रिपाठी, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, दीपक पटेल सहित पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे।
अब नही भटकेगी जनता
अब अपनी शिकायत लेके जनता को अधिकारियों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। वह अपनी शिकायत इस एकल खिड़की में देंगे और उनके बिना भटके शिकायतों का निराकरण होगा। जिस अधिकारी से संबंधित शिकायत होगी उसे भेज दिया जाएगा और 15 दिन के भीतर उसको निराकरण करना होगा।यदि नही होता है तो संबधित के ऊपर कार्यवाही होगी। इस एकल खिड़की के शुरू हो जाने से काफी राहत जनता को मिलेगी।
कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय
हम आपको बता दें की महापौर अजय मिश्रा बाबा के इस कार्य से अधिकारी-कर्मचारी काफी खुश है। उनके बीच मे हो रही चर्चाओ में कहा जा रहा है कि अभी तक भाजपा के महापौर रहते थे लेकिन इतने वर्षों में उन्होंने कभी इस प्रकार का निर्णय नही लिया और न ही इतना सम्मान किसी भी कर्मचारी को दिया गया लेकिन महापौर अजय मिश्रा बाबा ने भृत्य शांति साकेत से एकल खिड़की के सुभारम्भ कराकर जो सम्मान और स्नेह छोटे पद के कर्मचारियों को दिया है उससे साफ है कि वह अधिकरी-कर्मचारियों में कोई भेदभाव नही रखते क्योंकि पूर्व के महापौर ने तो कभी छोटे पद के कर्मचारियों से सही ढंग से बात ही नही की और न ही वक सम्मान दिया। महापौर के इस कार्य से वह काफी खुश हैं। खा जा रहा है कि जहा नेता जाति कि राजनीती करते हैं ऐसे में महापौर का यह कार्य उन नेताओ के लिए करारा तमाचा है.
जनता को मिलेगी सुविधा
महापौर अजय मिश्रा ने कहा कि एकल खिड़की के सुभारम्भ से अब जनता को कही भटकने की जरूरत नही है। एक स्थान पर वह शिकायत दें और उनकी शिकायत का निराकरण होगा।उन्होंने से कहा कि अभी शुरुआत इस प्रकार से है आबि एकल खिड़की को हाइटेक किया जाएगा। ताकि ऑनलाइन शिकायत भी जनता नगर निगम को कर सके और निराकरण की स्थिति का भी उनको पता चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि जिसकी शिकायत का निराकरण समय पर नही हित वह उनसे किसी भी समय आकर मिल सकता है। निगमायुक्त मृणाल मीणा ने भी एकल खिड़की के संबंध में जानकारी दी और कहा कि इससे जनता को काफी राहत मिलेगी और अधिकारी यहां आने वाले आवेदनों का निराकरण समय सीमा पर करें।