रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनिवास रेप केस से जल्द ही पुलिस पर्दा उठा सकती है। बड़ा खुलासा इसको लेके आज पुलिस कर सकती है। बता दें कि महंत सीताराम दास और हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडेय को मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है जिसके बाद से लगातार इस बात पर सवाल खड़े किए जा रहे थे कि महंत सीताराम को अय्यासी के लिए राजनिवास में कमरा किसने अलॉट कराया था और वह विनोद पांडेय जैसे अपराधी के नाम से कैसे अलॉट हुआ?
इन सभी सवालों के जबाब आज मिल सकते हैं सूत्रों की माने तो रीवा पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में शामिल रहे कुछ लोंगो को भोपाल से रीवा लाई है। इनमें से एक दुष्कर्म के आरोपी महंत सीताराम के अय्याशी के लिए राजनिवास जैसी जगह में कमरा बुक कराकर सुरक्षित स्थान देने वाला था और दूसरा महंत के कुकर्म के बाद उसे अपने गांव के रास्ते भागने वाला था।
दुष्कर्मी महंत की अश्लीन फ़ोटो वायरल, रीवा के इस होटल में मनाता था रंगरलिया! आगे-पीछे दिखने वाले चेले ही करते थे लड़कियों को हायर! जानिए क्या है मामला…(click)
इन दोनों का खुलासा आज पुलिस कर सकती है। सूत्र बताते हैं कि महंत को भगाने वाले और कमरा दिलाने वाले आपस मे रिश्तेदार हैं और शहर के चर्चित लोंग हैं। हालांकि अभी भी पूंछतांछ जारी है।