पार्टी से बगावत कर निर्दलीय लड़ रहे चुनाव
रीवा। मतदान से दो दिन पहले कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस ने नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ला व उनकी पत्नी रविता शुक्ला को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया। संबंधितों ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। पीसीसी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर के हस्ताक्षर जारी पत्र में लेख किया गया है कि अजय शुक्ला द्वारा कांग्रेस पार्टी से बगावत का नगरपिरषद के वार्ड क्रमांक 11 को अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस प्रकार उनकी पत्नी रविता शुक्ला वार्ड 13 से कांग्रेसे के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस संगठन ने अजय शुक्ला और उनकी पत्नी को कांग्रेस पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लडऩे पर पार्टी अनुशासन के खिलाफ मानते हुए 6 साल के पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बाहर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अजय शुक्ल पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के करीबियों में गिने जाते हैं। बताया गया है कि इस चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था इसलिए वह बागी होकर मैदान में कूद गए और कांग्रेस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
०००००००००००००००००