भोपाल/रीवा। राजधानी में कांग्रेस पार्टी द्वारा महापौर पार्षदों सहित प्रत्याशियों का सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें बुधवार को रीवा नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा बाबा सहित एमआईसी सदस्य व कई पार्षद व पार्षद प्रत्याशी पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्रष्ी कमलनाथ द्वारा महापौर अजय मिश्रा बाबा का भरे मंच में स्वागत किया गया व इसके अलावा एमआईसी सदस्य नजमा बेगम व डॉ.रमा दुबे को सम्मानित किया गया।
महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि इस बार प्रदेश में कांगे्रस की सरकार बनेगी, जनता ने निकॉय चुनाव व रीवा शहर में 23 वर्ष बाद कांग्रेस का मेयर देकर इस बात का प्रमाण दिया है, रीवा की जनता इस बार कांग्रेस की सरकार बनाएगी और प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे। भाजपा ने जो छलावा किया है उसका मुहतोड़ जवाब अब खुद प्रदेश भर की जनता देगी।
सम्मिलन में बता दें कि मप्र के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली कामयाबी से कार्यकर्ता और नेता उत्साहित दिखे। जबलपुर मेयर जगत बहादुर सिंह ने कहा, कमलनाथ की सरकार जिस दिन गिरी थी, उसी दिन उनके आंसुओं को देखकर कसम खाई थी कि जब तक कमलनाथ को दोबारा सीएम नहीं बना देता, चैन से नहीं बैठूंगा। ग्वालियर मेयर शोभा सिकरवार ने कहा, कमलनाथ ने मुझपर भरोसा किया तो ग्वालियर की जनता ने 30 हजार वोट से जिताकर 57 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके ने कहा, मैं सबसे कम उम्र का उम्मीदवार होने के साथ ही सबसे गरीब प्रत्याशी था। मेरी पूरी संपत्ति बीवी के जेवर मिलाकर साढ़े तीन लाख थी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा जैसा गरीब आदिवासी मेयर बन सकता है। कमलनाथ जी ने मेरा काम देखा। 18 साल बाद छिंदवाड़ा में कांग्रेस का महापौर बना। बता दें कि इसके अलावा सम्मेलन में रीवा से एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, वरिष्ठ पार्षद रहें रामप्रकाश तिवारी डैडु, अशोक पटेल,विंध्यवाणीस्वतंत्र शर्मा, सूफिया, पार्षद सूफिया बेगम, रवि तिवारी सहित अन्य पहुंचे हैं।
READ ALSO-रीवा रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! दीपावली में स्टेशन से चलेंगी यह ट्रेन…