रीवा। जिले में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, बुधवार को किटवरिया बाईपास में हुए ट्रकों की आपसी भिड़ंत के बाद गुरुवार को सोहागी पहाड़ में ट्रक और टैंकर के भिडऩे का मामला सामने आया है। घटना दोपहर की है, बताया गया कि रीवा से चाकघाट की ओर ट्रक व टैंकर दोनो जा रहे थे।
इसी बीच पहाड़ से नीचे उतरते समय ट्रक के पीछे से टैंकर जा भिड़ा। गति तेज होने से टैंकर के परचक्खे उड़ गए। टैंकर का चालक स्टेरिंग में फंस गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो चालक को निकलवाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं निकला तो जेसीबी व क्रेन मशीन मंगाई गई। जिसके बाद पीडि़त चालक को निकाला गया। चालक की हालत काफी गंभीर है, वह करीब एक घंटे तक टैंकर की स्टेरिंग में फंसा रहा, उसे पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद एसजीएमएच भेजवा दिया है।