रीवा। जिले के त्योंथर बिजली डिवीजऩ में जले ट्रांसफार्मर को न बदलने पर ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सिंह चौहान एवं नरेंद्र मोदी की सरकार सहित विधायक पंचूलाल प्रजापति व और सांसद जर्नादन मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, बिजली विभाग के एक बार फिर मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। आजकल संपूर्ण रीवा संभाग सहित पूरे मध्यप्रदेश में बिजली विभाग की मनमानी और राज्य सरकार के मूक दर्शक बने रहने और किसानों और ग्रामीणों के जले हुए ट्रांसफार्मर न बदलने के कारण पूरे प्रदेश में आंदोलन जैसी स्थिति है और जमकर इनकी नीतियों के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे है। प्रदर्शन के दौरान कटरा विद्युत वितरण केंद्र के कैथा हरिजन बस्ती के बतसिया साकेतए सुखलाल साकेतए संतलाल साकेतए लालजी साकेतए गोपाल साकेत और प्रेम शंकर पटेल सहित महिलाओं और छोटे बच्चों ने मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री विधायक सांसद सहित बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। यह मामला रीवा जिले के कटरा विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम कैथा की पुरानी हरिजन बस्ती का है जहां राजीव गांधी विद्युतीकरण मिशन के तहत लगाए गए 25 केवी के ट्रांसफार्मर के एक वर्ष पूर्व जलने के कारण हरिजन लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लगातार भाजपा विधायक व सांसद के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनो के बाद चर्चा में कहा जाने लगा है कि भाजपा में ग्रहण सा लग गया है और समय भाजपा के लिए अच्छा नहीं समझ में आ रहा है।