नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में उस वक्त शनाका खींच गया था जब भाजपा पार्टी से जिला पंचायत सदस्य रही महिला नेत्री स्वेता सिंह गौर का शव पंखे पर लटकता मिला। इस मामले की जानकारी जैसे ही पूरे क्षेत्र सहित प्रदेश भर में हड़कम्प मच गया। जानकारी होते ही भाजपा के लीडरों का जमावड़ा लग गया। बता दें कि सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू। पहले तो वहीं के नोकर ने बताया कि मालिक और मालकिन के बीच शराब पीने को लेके विबाद हुआ और मालिक बेटी को लेने स्कूल चले गए। जिसके बाद मालकिन ने गुस्से में आके अपने आप को पंखे में साड़ी के फंदे में लटकाकर आत्महत्या कर ली और मालिक भी वापस नही लौटे।
वही स्वेता सिंह की बेटियो ने अपनी माँ का हत्यारा अपने पिता को बताते हुए न्याय की मांग की है। उन्होंने बताया कि पापा आये दिन माँ को मारते,पीटते थे, और बब्बा (दादा) जो कि रिटायर आईपीएस हैं वह भी माँ को गंदी गंदी गालियां देते थे। उनकी मौत का जिम्मेदार यही हैं। हालांकि पुलिस ने आरोप के आधार पर जिला पंचायत सदस्य के पति भाजपा नेता डॉ दीपक सिंह पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वही भाजपा नेत्री के परिजनों ने भी हत्या का आरोप पति पर लगाया है। बता दें कि पुलिस ने घर के सीसीटीवी व अन्य को कब्जे में ले लिए है और बारीकी से मामले की जांच कर रही है। इतना ही नहीं श्वेता सिंह ने बीती रात को व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा था कि घायल नागिन घायल शेरनी और अपमानित स्त्री से हमेशा डरना चाहिए।
इसको लेके भी उनकी मौत के बाद तमाम चर्चाएं हो रही हैं।आपको बता दे कि बांदा जिला वार्ड नंबर 12 से भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर के पति दीपक सिंह राजनीति में लगातार सक्रिय रहें हैं। दो बार बांदा ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं इस बार वार्ड महिला के लिए आरक्षित होने के कारण अपनी पत्नी श्वेता सिंह को बीजेपी से टिकट दिलाया और जीत भी हासिल हुई थी लेकिन श्वेता सिंह गौर जीतने के बाद पति दीपक सिंह पत्नी को चुनाव जीतने के लिऐ पत्नी को राजनीति कराना चाह रहें थे जबकि पत्नी श्वेता सिंह राजनीति में लगातार सक्रिय थी इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी ने बांदा महिला मोर्चा का जिला महामंत्री बना दिया था श्वेता सिंह लगातार अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहती थी लोगों को काम के लिए अधिकारियों को फोन लगाना यह सब पति दीपक सिंह को नहीं पसंद था इसीलिए आए दिन उनका पति पत्नी का झगड़ा होता रहता था.