सतना. भाजपा नेताओ के नए नए कारनामो से पार्टी के वरिष्ठ नेता भी परेशान हो रहें हैं. कभी वह अपने बयानों को लेके चर्चा में रहते हैं तो कभी वह अपने की हुई करतूतों से अब एक वीडियो भाजपा मंडल अध्यक्ष का वायरल हो रहा है. जिनकी पत्नी डॉक्टर हैं और उनकी जगह उनके चेम्बर पर वह बैठे हैं. यह आरोप एक वीडियो जो शोसल मिडिया में वायरल हो रहा है उसको लेके लगाए जा रहें हैं. अब इन आरोपों में कितनी सत्यता है यह तो जाँच के बाद ही सामने आएगा लेकिन इस वीडियो के वायरल होने से भाजपा नेताओ पर एक बार फिर सवाल खड़ा किया जाने लगा है इतना ही नहीं मनमानी के आरोप लग रहें हैं. बता दें की सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था और डॉक्टर की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही। एक ऐसी ही अव्यवस्था का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। स्वास्थ्य केंद्र कोठी में पदस्थ डॉ सुदीप्ति श्रीवास्तव का पति भाजपा मंडल प्रवल श्रीवास्तव डॉक्टर के चेम्बर में कब्जा जमाए रहा। इस कारण वहां पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी हुई। सबसे से ज्यादा महिला मरीज परेशान हुईं।
कुछ ने तो उस पर दवाइयां बेचने का आरोप लगाया। हालांकि पत्रिका इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कोठी अस्पताल पहुंची महिला मरीजों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर द्वारा दूसरे पर्चे पर बाहर की दवाइयां लिखी जाती हैं।
इससे दूर दराज से आने वाले गरीब मरीजों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। बात दें कि इस संबंध में पिछले दिनों सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत हुई थी। हालांकि बीएमओ ने दवा बेचने या फिर बाजार की दवाइयां लिखने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।