रीवा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा दीनदयाल मंडल ऋतुराज चतुर्वेदी के गुंडागर्दी का एक और वीडियो शोसल मीडिया में वॉयरल हो रहा है, यह वीडियों भी घटना के स्थल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज का है, इसमें द बार्बर शाप में हुई मारपीट के बाद दुकान के बाहर का वीडियो है जिसमें साफ दिख रहा है कि दुकान से बाहर निकलने के बाद किस प्रकार से युवक द्वारा गुंदागर्दी की जा रही है, इस वीडियो में एक पोल और खुलती दिख रही है कि पुलिस ही उक्त आरोपी को संरक्षण दे रही है, वीडियो को लेकर चर्चा हो रही है कि घटना के समय मौके पर पुलिस पहुंच गई थी, तीन पुलिस कर्मी भी वीडियो में दिख रहे है लेकिन उक्त आरोपी के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस कर्मियों के सामने भी मारपीट करने का प्रयास कर रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस कर्मियों ने उसे पकडऩे की जगह उसे वहां से भगा दिया। इस वीडियो के वॉयरल होने के बाद सवाल खड़ा किया जा रहा है कि पुलिस ने उक्त युवक को क्यों नहीं पकड़ा और थाने क्यों नहीं ले गई, वहां से भगा दिया गया जबकि पीडि़त पुलिस को वीडियो में भी पूरी जानकारी जो घटना उसके साथ घटी है बयां करता दिख रहा है। बता दें कि मामला बीते 8 अगस्त का है जब पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ऋतुराज चतुर्वेदी अपने साथियों के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की गई थी, जिसका वीडियो शोसल मीडिया में वॉयरल हुआ था, इसके बाद भाजपा ने उक्त युवक को भाजपा के सभी दायित्वों से व प्राथमिक सदस्यता से बाहर कर दिया था। वहीं चर्चा में कहा जा रहा है कि घटना के बाद से भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष फरार है और अब यह वीडियो वॉयरल होने के बाद से पुलिस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं, कहा जा रहा है कि जब वीडियो में ही पुलिस आरोपी को संरक्षण दिखते दिख रही है तो वह क्यों फरार है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि चर्चाओं में कितनी सत्यता हैं यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा।