रीवा। नगर निगम रीवा के महापौर व पार्षद चुनाव की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। यहां महापौर व पार्षद का चुनाव दलीय आधार पर हो रहा है। प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस से कई नेता महापौर के टिकट की प्रत्याशा में थे। कांग्रेस ने तो प्रत्याशी उतार दिया है भाजपा का प्रत्याशी भी लगभग फाइनल हो गया है। ऐसे में कई ऐसे कंडीडेट जो महापौर का चुनाव लडऩे के इच्छुक थे और उन्हें टिकट नहीं मिला ऐसे नेताओं के लिए आमआदमी पार्टी ने दरवाजा खोल रखा है। चर्चा है कि कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं से चर्चा भी किया है। हालांकि अभीतक कोई नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसी दल से कौन आम आदमी की सदस्यता ले रहा है। माना यह जा रहा है कि आप की शरण में वही नेता जायेंगे जिन्हें महापौर का चुनाव लडऩा होगा। रविवार को देर रात्रि एक कांग्रेस नेता के आम आदमी पार्टी में शामिल होना था। आमआदमी पार्टी पदाधिकारी भी खुटेही स्थित अपने संभागीय कार्यालय में इंतजार करते रहे, लेकिन वह कांग्रेस नेता आए ही नहीं। वह कौन कांग्रेस नेता हैं जिन्हें कांग्रेस का हाथ से झाड़ू पकडऩा था पता नहीं चल पाया है। आम आदमी पार्टी पदाधिकारी भी नाम का खुलासा नहीं किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आप में सामिल होने वाले कांग्रेसी नेता शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अपना वोटिंग रेशियो बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को मैदान में न उतार कर कांग्रेस भाजपा से आने वाले मजबूत कंडीडेटों को उतारना चाहती है। इससे भले ही उसका महापौर प्रत्याशी चुनाव न जीते लेकिन उसका वोटिंग रेशियो जरूर बढ़ जायेगा। आप के जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि नगरनिगम के 22 वार्डों के लिए प्रत्याशी तय किए जा चुके हैं शेष के लिए मंथन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी इस बार महापौर के साथ ही सभी वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारेगी।
०००००००००००००००००