रीवा। जिले में अपराध बढ़ता जा रहा है, आलम यह है कि छोटी उम्र में ही अपराध को गले अब बच्चे भी लगाने लगे है, शायद यही वजह है कि बाल बाल संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारियों की संख्या बढ़ती जा रही है, बाल अपचारियो में इतनी अपराधिक प्रवृत्ति है कि वह अब बाल संप्रेक्षण ग्रह से भी फरार होने लगे है। रविवार को 5 बाल अपचारी किचन की खिड़की तोड़ यहा ंसे फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की मानें तो सोमवार की अलसुबह एसपी नवनीत भसीन के पास मुखबिर से सूचना आई थी। पुख्ता खबर सुनकर एसपी ने तुरंत त्योंथर एसडीओपी समरजीत सिंह, सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी और चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर और सोनौरी चौकी प्रभारी बीसी विश्वास को नैना नदी के किनारे मंदिर पर भेजा। पुलिस को देखते ही पांचों अपचारी बालकों ने नदी में छलांग लगा दी। ऐसे में चाकघाट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर अपने साथ पांच आरक्षकों को लेकर नदी में कूद गए। करीब 100 फीट चौड़ी नदी को तैरकर सभी आरोपियों को पकड़ा। इसके बाद पुन: नदी तैराकर नाबालिग बच्चों को बाहर लाया गया है। फिलहाल 5 बाल आपचारियों को त्योंथर ले जाया गया है। जहां पूछताछ करने के बाद समान पुलिस को सौंप दिया जाएगा। टीम में उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर के साथ आरक्षक सुनील तिवारी, आरक्षक साजन सिंह, आरक्षक विजय सिंह बैस, आरक्षक ब्रजेन्द्र जायसवाल और आरक्षक राहुल ओझा ने नदी तैरकर पांचों बालकों को पकड़ लिया है।
००००००००००००