सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सिंगरौली। मप्र के नगर निगम चुनाव में जीत तो कई प्रत्यसियो की हुई लेकिन सिंगरौली में हुई आम आदमी पार्टी की प्रत्यासी रानी अग्रवाल की जीत लोंगो की जुबां पर ज्यादा है। रानी अग्रवाल की जीत को लेके चर्चाएं प्रदेश भर में हो रही है। हो भी क्यों न यहां मतदाताओं ने देश की दो बड़ी पार्टियो को किनारे कड़ते हुए आप को मौंका दिया है । यह मौका आप को देने की बात नही लोंग अपने आप को देने की बात कर रहे हैं। रानी अग्रवाल की जीत की वजह को लेके तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
अब इन दिनों बीजेपी की हार का नया कारण सामने आ रहा है सूत्रों की माने तो बीजेपी के महापौर प्रत्याशी का तथाकथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ब्राह्मण समाज को गालियां दे रहे थे। तथाकथित वायरल ऑडियो में चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा पार्टी के ही कार्यकर्ता को भद्दी भाषा मे गालियां दे रहे हैं, जान से मारने की धमकी व एक हत्या का भी जिक्र कर दिया। ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं से लेकर ब्राह्मण वर्ग के लोग नाराज हो गए। जिसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ा। रानी ने 9 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है। बता दें कि रानी अग्रवाल पिछले विधानसभा में भी चुनाव लड़ी थीं, लेकिन सफल नहीं हो सकी थीं।
पर उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की गढ़ में सेंध लगा दिया। सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र में ब्राह्मण समुदाय के 37 हजार मतदाता हैं। ब्राह्मण मतदाता किसी भी चुनाव में प्रत्याशी के जीत हार का फैसला करते है। बीजेपी के ओबीसी समुदाय के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को टिकट देने से ब्राह्मण समुदाय के लोग बीजेपी से नाराज थे, जिसका फायदा आप को मिला। बीजेपी इस बार प्रत्याशी चयन करने में गलती कर बैठी। नतीजा ये हुआ कि बीजेपी के सामान्य वर्ग के दावेदारों ने टिकट न मिलने से पार्टी में बगावत कर दिया। जिससे लोंग आप की तरफ बढ़ गए बता दें कि सिंगरौली में जीत व कई नगर परिषदों सहित जनपद में अपना परचम लहराने के बाद आम आदमी पार्टी बड़ी रणनीति तैयार लर रही है।