रीवा। शुक्रवार को माशिमं ने हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। रीवा के छात्रों ने प्रदेशभर में परचम लहराया। हाई स्कूल के छात्र आयुष ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया। हायर सेकेण्डरी में ही रोशिता ने कला संकाय में दूसरी पॉजीशन पाकर रीवा का नाम रोशन किया। इसके अलावा हाईस्कूल में कोमल, सुप्रिया, ऋतिका, आस्था, प्राशी ने भी टॉप टेन में जगह बनाई। हायर सेकेण्डरी में प्रदेश की मेरिट में जगह बनाने वालों में सृजन पाण्डेय, सत्यम दुबे, प्रवर श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, आस्था सिंह, ऋषभ ओझा, साक्षी पाठक रहे शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज हाई स्कूल कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। बोर्ड द्वारा घोषित नियमित विद्यार्थियों के परिणामों के अनुसार रीवा जिले में कुल परीक्षाफल 50.49 प्रतिशत रहा। वहीं हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 66.70 रहा।
कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 34663 विद्यार्थी दर्ज किए गए थे। इनमें से 34137 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल रहे। इन विद्यार्थियों में 34121 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। घोषित परिणामों में 12239 प्रथम श्रेणी मेंए 4948 द्वितीय श्रेणी में तथा 43 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 3649 विद्यार्थी पूरक घोषित किए गए हैं। कुल 17230 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। घोषित परिणामों के अनुसार रीवा जिले 66.70 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए। परिणामों की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हायर सेकण्डरी की परीक्षा में कुल 21400 विद्यार्थी दर्ज किए गए थे। इनमें से 21270 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। आज 21208 विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। इनमें 14147 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में 10276 प्रथम श्रेणीए 3868 द्वितीय श्रेणी तथा तीन तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 3063 विद्यार्थी पूरक परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए गए हैं।
आयुष को मिला प्रदेश में सेकंड पॉजीशन
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल कक्षा दसवीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड द्वारा घोषित अस्थायी मेरिट सूची में रीवा जिले के आयुष मिश्रा ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करके जिले का गौरव बढ़ाया है। आयुष मिश्रा मऊगंज के संस्कार वैली स्कूल के छात्र हैं। आयुष को कुल 500 पूर्णांक में से 495 अंक प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिस तरह आप सबने हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उसी तरह का प्रदर्शन करके जीवन के हर क्षेत्र में अनुपम सफलताएं प्राप्त करें।
कोमल को पांचवा, सुप्रिया को छठवां स्थान मिला
बोर्ड द्वारा जारी अस्थाई प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में कुमारी कोमल कुशवाहा को 492 अंकों के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। कोमल सेंट मेरी उमावि चाकघाट की छात्रा हैं। मेरिट सूची में कुमारी बयार गौतम सरस्वती उमावि निराला नगर रीवा तथा कुमारी सुप्रिया सोनी सरस्वती विद्या निकेतन उमावि मिसिरगवां हनुमना ने 491 अंकों के साथ छठवां स्थान प्राप्त किया है।
ऋतिका को सातवां, आस्था को नौवां और शलिनी, प्राशी को दसवीं पॉजीशन मिली
मेरिट सूची में 490 अंकों के साथ ऋतिका शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर उमावि नेहरू नगर तथा सक्षम उपाध्याय माँ गायत्री पब्लिक हाई स्कूल मऊगंज ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। मेरिट सूची में 488 अंकों के साथ उमादत्त स्मृति उमावि ढेकहा की छात्रा आस्था शुक्ला ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। मेरिट सूची में जिले के दो विद्यार्थी दसवां स्थान प्राप्त करने में सफल हुए हैं। कुमारी शालिनी पाण्डेय जेंटल शेफर्ड हाई स्कूल रीवा तथा कुमारी प्राशी गुप्ता सरस्वती विद्या मंदिर उमावि गुढ़ ने 487 अंकों के साथ मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
हायर सेकण्डरी स्कूल की प्रदेश मेरिट सूची में जिले के 11 विद्यार्थियों शामिल
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकण्डरी स्कूल 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित अस्थाई मेरिट सूची में रीवा जिले के 11 विद्यार्थी स्थान प्राप्त करने में सफल हुए हैं। कला समूह में कुमारी रोशिता सिंह ने 479 अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रोशिता शासकीय प्रवीण कुमार कन्या उमावि रीवा की छात्रा हैं। गणित समूह में 7 विद्यार्थियों को मेरिट सूची में स्थान मिला है। इस समूह में उर्मिला आदर्श विद्या मंदिर उमावि बाणसागर रीवा के छात्र सृजन पाण्डेय तथा ज्योतिबाराव उमावि के छात्र सत्यम दुबे ने 484 अंकों के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया है। सूची में 483 अंकों के साथ रघु उमावि नेहरू नगर के छात्र प्रवर श्रीवास्तव को नौवां स्थान प्राप्त हुआ है। मेरिट सूची में आदर्श पाण्डेय चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय अनंतपुर रीवा, आदित्य सिंह सरस्वती शिशु मंदिर उमावि बैकुण्ठपुर, कुमार साक्षी पाठक सेंट मेरी हाई स्कूल खपटिहा तथा ऋषभ ओझा शासकीय माडल उमावि त्योंथर ने 482 अंकों के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया है। मेरिट सूची में ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह में 451 अंकों के साथ आस्था सिंह शासकीय पीके कन्या उमावि रीवा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान समूह में 481 अंकों के साथ राज बंसल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनगवां ने सातवां स्थान तथा सुधांशु त्रिपाठी मॉडल उमावि रीवा ने 479 अंकों के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया है।
रीवा संभाग में 70.78 प्रतिशत रहा बारहवीं के नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम
बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 69.93 प्रतिशत छात्र तथा 71.59 प्रतिशत छात्राएं हैं। संभाग में 12वीं की परीक्षा में कुल 88220 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 42890 छात्र तथा 45240 छात्राएं हैं। इन विद्यार्थियों में से 62392 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 30022 छात्र तथा 32370 छात्राएं हैं। कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 44001 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 20655 छात्र तथा 23346 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। द्वितीय श्रेणी में 18342 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें 9328 छात्र तथा 9014 छात्राएं हैं। तृतीय श्रेणी में 49 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 12623 विद्यार्थी पूरक घोषित किए गए हैं। बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में रीवा संभाग में कला संकाय में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 62.33, विज्ञान संकाय में 79.60, वाणिज्य संकाय में 72.41 तथा कृषि संकाय में 83.49 रहा। कृषि संकाय के विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत सर्वाधिक है। सभी संकायों में कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों में छात्राओं का प्रतिशत छात्रों की तुलना में अधिक है।
रीवा संभाग में 58.47 प्रतिशत रहा हाई स्कूल के नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम
बोर्ड द्वारा घोषित नियमित विद्यार्थियों के परिणामों के अनुसार रीवा संभाग में कुल परीक्षाफल 58.47 प्रतिशत रहा। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार उत्तीर्ण विद्यार्थियों में छात्रों का प्रतिशत 58.73 तथा छात्राओं का प्रतिशत 58ण्22 रहा। परीक्षा में एक लाख 38 हजार 554 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 68 हजार 951 छात्र तथा 69 हजार 603 छात्राएं हैं। कुल 2570 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा में शामिल 135984 विद्यार्थियों में से 79491 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 39451 छात्र तथा 40040 छात्राएं हैं। बोर्ड द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार रीवा जिले में 58581 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह द्वितीय श्रेणी में 28409 तथा तृतीय श्रेणी में 501 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 12541 विद्यार्थी पूरक घोषित हुए हैं।
बोर्ड द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में अनुसूचित जाति के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 43.77 रहा। अनुसूचित जाति के 46.01 प्रतिशत छात्र तथा 41.62 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुर्इं। अनुसूचित जनजाति के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 54.50 रहा। अनुसूचित जनजाति के 53.46 प्रतिशत छात्र तथा 55.43 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुर्इं। अन्य पिछड़ावर्ग श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 58.85 रहा। इस वर्ग में 58.89 प्रतिशत छात्र तथा 58.82 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। सामान्य वर्ग के 74.74 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें छात्रों का प्रतिशत 74.25 तथा छात्राओं का प्रतिशत 75.25 है। घोषित परिणामों के अनुसार सामान्य वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत छात्रों से अधिक है। .
हाई स्कूल की जिला स्तरीय मेरिट सूची में 15 को मिला स्थान
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल परीक्षा परिणामों के साथ अस्थाई मेरिट सूची भी घोषित कर दी गई है। रीवा की जिला स्तरीय मेरिट सूची में 15 विद्यार्थी स्थान बनाने में सफल रहे हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मेरिट सूची में 486 अंकों के साथ दीपिका प्रजापति सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगरए मोहम्मद खान शासकीय हाई स्कूल खड्डा सिरमौर तथा अंशिका मिश्रा शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नीम चौराहा रीवा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सूची में 485 अंकों के साथ अभय सिंह नंदन किड्स उमावि अनंतपुरए वैष्णवी गुप्ता सरस्वती ज्ञान मंदिर उमावि देवतालाबए अमित कुशवाहा सूरज पब्लिक उमावि रीवाए अंशिका शुक्ला सेंट मेरी उमावि चाकघाट तथा अंजनेय जायसवाल सरस्वती उमावि हनुमना को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। सूची में 484 अंकों के साथ रितेश पटेल सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगरए हिमांशु शुक्ला सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगरए आनंद तिवारी मॉडल एवरग्रीन हाई स्कूल पन्नीए कामना शुक्ला सरस्वती ज्ञान मंदिर देवतालाबए अनोखी केशरवानी शासकीय कन्या हाई स्कूल देवतालाब तथा अम्बिकेश्वर गुप्ता ज्योतिबाराव हाई स्कूल जवा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
हायर सेकण्डरी स्कूल की जिला स्तरीय मेरिट सूची में 13 को मिला स्थान
रीवा जिले की जिला स्तरीय मेरिट सूची में 13 विद्यार्थी स्थान बनाने में सफल हुए हैं। कला समूह में शासकीय मार्तण्ड उमावि क्रमांक एक के तीन विद्यार्थियों निखिल कुमार मिश्राए वैभव सिंह तिवारी तथा संतोष साहू ने 459 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गणित एवं जीव विज्ञान समूह में सत्येन्द्र सिंह ज्योतिबाराव हाई स्कूल जवा तथा साहिल नामदेव सरस्वती उमावि जेल मार्ग रीवा ने 480 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्वाती पटेल बीएनपी मेमोरियल उमावि रीवा तथा श्रुति सिंह बघेल ऑक्सफोर्ड फाउण्डेशन उमावि रीवा ने 479 अंकों के साथ मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अभय कुमार गौतम शासकीय उमावि हर्दी.कपसा तथा सुमित तिवारी सरस्वती शिशु मंदिर मनगवां ने 478 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में मधु बंसल सरस्वती उमावि रीवा ने 470 अंकों के साथ प्रथम स्थान तथा इसी स्कूल की साक्षी पाण्डेय ने 466 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कृषि संकाय में निशा सोनी मॉडल उमावि रीवा ने 454 अंकों के साथ प्रथम स्थान तथा कृषि संकाय में अंजना साकेत शासकीय पीके कन्या उमावि रीवा ने 443 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
..
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई और हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2022 कापरिणाम मंडल ने जारी किया। एक्सीलेंस स्कूल रीवा के हाई स्कूल से 241 छात्र, छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 97 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण छात्रों में से 92 फीसदी प्रथम श्रेणी रहा। इसी तरह हायर सेकेण्डरी में 94 फीसदी छात्र छात्राओं का प्रतिशत 89 फीसदी रहा। विद्यालय के हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कला संकाय के तीन छात्रों ने जिले की प्रवीण्य सूची में क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेहतर परीक्षा परिणाम पर संस्था प्राचार्य सुधीर कुमार बांडा ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है।
.
कलेक्टर, कमिश्नर ने दी शुभकामनाएं
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकण्डरी 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा घोषित नियमित विद्यार्थिंयों के परीक्षा परिणाम में रीवा संभाग का प्रतिशत 70.78 रहा। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर ने कहा है कि 12वीं की परीक्षा विद्यार्थी के भविष्य का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है। सभी सफल विद्यार्थी अपनी रूचि और क्षमता के अनुसार भविष्य का निर्माण करें।