रीवा। जेपी सीमेंट फैक्ट्री के बॉयलर एरिया में ब्लास्टिंग के बाद फटे सिलेंण्डर की जद में आने से 14 फरवरी को तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों गंभीर घायलो को कर्मचारी ही एसजीएमएच लेकर आए थे जिसके बाद उनको जबलपुर रेफर किया गया था। इनमें से एक श्रमिक मो.लतीफ निवासी सतना की की मौत हो गई है। घटना से गुस्साएं परिजन मृतक का शव लेकर जेपी सीमेंट फैक्ट्री पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। जेपी नौवस्ता में श्रमिक की मौत की खबर आते ही नाराज श्रमिकों के परिजन सहित आक्रोशित लोगो ने फैक्ट्री के मुख्य गेट के सामने जाम लगा दिया। जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। बताया गया कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी के साथ ही साढ़े 23 लाख रुपए नगद देने का आश्वासन जेपी प्रबंधन ने दिया है, जिसके बाद नाराज लोग मानने को तैयार हुए और आवागमन बहाल हो सका। जिसके बाद परिजन सहित अन्य शव को लेकर वापस लौटे।
25 हजार अंतिम संस्कार के लिए
जानकारी के मुताबिक पीडि़त परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसे देखते हुए परिवार के लोगो को मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपए की सहायता तत्काल उपलब्ध करवाई गई है, वहीं मृतक के लड़के को नौकरी भी देने का आश्वासन मिला है। हालांकि
दो की हालत गंभीर
बताया गया कि इसी घटना में घायल हुए दो अन्य श्रमिक जिसमें रामनुज कोरी व मलकंद सिंह पटेल निवासी गढ़वा का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि जेपी कंपनी के खुले क्षेत्रों में स्थित खदानों से पत्थर निकालने ब्लास्टिंग का कार्य काफी अर्से से चल रहा है।
००००००००००००००