रीवा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की है, वह चाहे मानव से जुड़ा हो या फिर चाहे बेजुबान पशुओं से, जहाँ एक तरफ रीवा के डाक्टर महानगरों की तर्ज पर उपचार कर रहे हैं वही दूसरी ओर वेटनरी डॉक्टर बेजुबान जानवरो की सेवा कार्य मे लगे हुए है और उन्हें गंभीर बीमारियों से बचा रहै हैं। मंगलवार को शासकीय पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशु पालन महाविद्यालय का 16वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अधिष्ठाता डॉ एसपी शुक्ल, डॉ केकेएस बघेल, डॉ राजेश मिश्र संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, रीवा, कर्नल डॉ मृत्युंजय कमान अधिकारी एनसीसी यूनिट उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ एसएस तोमर ने की। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ इलैयाराजा ने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने एवं पशु चिकित्सा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर ने वन हेल्थ में वेटरनरी साइंस की महत्ता का वर्णन करते हुए इसे भविष्य की आवश्यकता बताया। वहीं, विशिष्ट अतिथि पूर्व अधिष्ठाता डॉ एसपी शुक्ल व डॉ केकेएस बघेल ने महाविद्यालय की 16 वर्ष की यात्रा के संस्मरण साझा किए। जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सीता प्रसाद तिवारी ने स्थापना दिवस की सुभकामना महाविद्यालय को प्रेषित की। इससे पहले महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा ग्राम कोठी में सुबह 10 बजे पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में किसानों के बीमार पशुओं का इलाज किया गया और किसानों को पशुपालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसके उपरांत महाविद्यालय में वाद-विवाद, क्विज, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now