रीवा। पशुओं में होने वाली खतरनाक बीमारी बु्रसिलोसिस को अब बेजुबान पशु मात दे सकेंगे, इसके लिए शासन के आदेश पर पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। ब्रुसेला टीकाकरण अभियान में 4 से 8 माह की गौ-भैंस वंशीय बछियों का टीकाकरण शहरी सहित ग्रामीण अंचल में किया जा रहा है। शासन के आदेशानुसार संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ.राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में डॉ.अरूणेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में उनकी टीम शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर दस्तक दे रही है। मंगलवार को डॉ.अरूणेन्द्र शुक्ला व उनकी टीम वार्ड क्रमांक 26 में पहुंची और यहां हीरेन्द्र तिवारी, वंशीलाल यादव, अरूणेन्द्र शुक्ला सहित पशुपालको के यहां सहित आधा सैकड़ा से अधिक गौ-भैंस वंशो का टीकाकरण किया गया।
इस दौरान डॉ.अरूणेन्द्र शुक्ला द्वारा स्थानीय लोगो को ब्रुसेला टीकाकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, उन्होंने पशुपालकों से अभियान का भरपूर लाभ उठाने की अपील करते हुए बताया कि ब्रुसिलोसिस रोग गौ-भैंस वंशीय पशुओं में खतरनाक बीमारी है, यह प्रजनन संबंधी बीमारी है, जो ब्रुसिलोसिस एबॉर्टस जीवाणु के कारण होती है। इस बीमारी के प्रमुख लक्षण जैसे बुखार, गर्भावस्था के अंतिम चरण में गर्भपात, बाँझपन, हीट में देरी, लेक्टेशन में बाधा आदि है। बताया गया कि 4 से 8 माह की उम्र की बछियों को एक बार टीका लगा दिया जाता है जिसके बाद इसका असर जीवन भर रहता है। बताया कि पशुपालक इस सेवा के लिए आस-पास के पशु चिकित्सा अस्पताल और पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी से संपर्क कर जानकारी लाभ ले सकते हैं। टीकाकरण से न केवल गाय, भैंस स्वस्थ रहेंगी, दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि होगी। बता दें कि राज्य शासन ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी ग्रामों में गौ व भैस वंशीय मादा बछिया में ब्रुसेला टीकाकरण करने के लिए एक से 31 जनवरी तक विशेष अभियान शुुरु किया है।
०००००००००००००००००००००००