रीवा। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में स्थित सोलर पॉवर प्लांट में एक कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। कर्मचारी का कसूर सिर्फ इतना था कि उनसे बीमार मां की दवा कराने छुट्टी मांगी थी और जब छुट्टी नहीं दी गई तो वह नहीं आया और उसे प्लांट के अन्य कर्मचारी ले गए और उसके साथ मारपीट की गई। एसजीएमएच में कर्मचारी को भर्ती कराया गया है, उसे गंभीर चोंटे आई है। पीडि़त जितेन्द्र कुमार निवासी इटार पहाड़ गुढ़ ने बताया कि वह सोलर पॉवर प्लांट में कार्यरत है, उसकी मां की तबियत खराब थी जिसके चलते उसने चार दिन की छुट्टी मांगी थी लेकिन छुट्टी देने से मना कर दिया गया। जिसके बाद वह छुट्टी नहीं मिलने के बाद भी बीमार मां की देखभाल करने घर में रूक गया। बताया गया कि बुधवार को प्लांट से दो कर्मचारी जिसमें सुमित ठाकुर व सुजीत द्विवेदी आए और कहा कि प्लांट में इमरजेंसी है काम पर चलो तुम्हें तनख्वाह भी आज दी जाएगी। आर्थिक तंगी से परेशान पीडि़त उनके साथ चला गया। पीडि़त ने बताया जैसे ही वह प्लांट के अंदर गया उसे पीछे से राड से मारी गई, इतना ही नहीं उसके पूरे कपड़े उतरवा दिए गए और नंगा लटका उल्टा लटका दिया गया और राड से बेरहमी के साथ पिटाई की गई है। पीडि़त ने शिकायत गुढ़ थाना में दर्ज कराई है।
सुबह घर नहीं पहुंचा तो गए पिता
जब युवक घर काम से रोजाना की तरह सुबह नहीं लौटा तो उसके पिता प्लांट जानकारी लेने गए लेकिन उनको अंदर नहीं जाने दिया गया। करीब डेढ़-दो घंटे तक वह बैठे रहे उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि वह जल्द ही घर आ जाएगा तुम घर जाओ पिता घर वापस लौट गए लेकिन कुछ देर बाद उन्हें किसी ने जानकारी दी कि वह कहीं पड़ा हुआ है, मौके पर पहुंचे तो वह अपने बेटे की हालत देख दंग रह गए। बेटे ने बताया कि उसे सुपर वाइजर बाइक पर लाद बाहर फेंक गए है और घटना की पूरी जानकारी दी।
जबरन चोरी कबूल करा रहे थे सुपरवाइजर
पीडि़त ने बताया कि उसको बेरहमी से पीटा गया और उसे जबरन चोरी कबूल करने के लिए कह रहे थे। बताया कि प्लांट में कुछ दिन पहले चोरी हुई थी और उसे कहा जारहा था कि तुम इसे कबूल करो और राजीव गौतम का नाम भी लो लेकिन उसने इंनकार कर दिया। बताया कि वह राजीव गौतम को जानता भी नहीं। युवक ने बताया कि सिक्योरिटी के सुपरवाइजर राहुल सिंह, अजीत सिंह सहित ओम पीडि़हा व एक अन्य ने उसे बेरहमी से पीटा है।
०००००००००००००००००