रीवा। संजय गांधी अस्पताल में एक के बाद एक सफल बड़े आपरेशन किए जा रहे है, अब एसजीएमएच में ऐसी उपचार सुविधा मरीजों को मिल रही है जो बड़े शहरों में भी नहीं मिल पा रही है वह भी बिल्कुल निशुल्क ईलाज। इसी कड़ी में एसजीएमएच के चिकित्सक ने एक नया इतिहास रचा है। एसजीएमएच में पहली बार कंधे की सफल सर्जरी की है जो ङ्क्षवध्य क्षेत्र में पहली सर्जरी बताई जा रही है। इस आपरेशन के बाद मरीजों को एक नई सुविधा एसजीएमएच में मिलेगी। जिससे उन्हें इस ईलाज के लिए अब बाहर का रूख नहीं करना पड़ेगा। तो आईए इस खबर में हम आपको एसजीएमएच में मिले इस निशुल्क ईलाज की जानकारी देते है जिसके लिए बाहरी राज्यों में लाखों रुपए वसूले जाते हैं।
यह है उपलब्धि…
जानकारी के मुताबिक सगरा के रहने वाले 28 वर्षीय युवा राकेश साकेत कंधे की समस्या से परेशान था, सरल भाषा में बताया जाए तो उनका कंधा बार बार अपनी जगह से हट जाता था या फिर कंधा ऊतर जाता था। जिसका ईलाज उनके द्वारा पिछले दो वर्षाे से लगातार कराया जा रहा लेकिन इस दौरान उन्हें आराम नहीं मिला और 8-10 बार कंधा अपनी जगह से ऊतर गया। इस समस्या से उन्हें काफी परेशानी हो रही थी और काफी परेशान भी थे। इसके बाद वह एसजीएमएच उपचार के लिए पहुंचे जहां उनकी मुलाकार आर्थोपैडिक सर्जन डॉ.दिनेश कुमार से हुई, जहां उन्होंने मरीज की समस्या को सुना और ऊपचार का आश्वासन दिया। उन्होंने मरीज को आपरेशन की बात कही, पहले तो मरीज डरा लेकिन इसके बाद डॉ.दिनेश द्वारा मरीज को समझाया गया और आपरेशन के लिए मरीज तैयार हुआ। जिसके बाद मरीज का सफल आपरेशन एसजीएमएच में किया गया। अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ है। मरीज का आपरेशन बिल्कुल निशुल्क आयुष्मान योजना के तहत किया गया है।
इनका रहा सराहनीय योगदान
बता दें कि सर्जन डॉ.दिनेश कुमार के साथ-साथ इस सफल आपरेशन में विभागाध्यक्ष डॉ.पीके लखटकिया, डॉ.पीके वर्मा व डॉ.अवतार सिंह का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन डीन डॉ.मनोज इंदुलकर सहित अधीक्षक डॉ.शशिधर गर्ग द्वारा भी आयुष्मान योजना के तहत कराए गए इस निशुल्क आपरेशन के लिए हर सहयोग प्रदान किया।
डर के भाग जाते थे मरीज
बता दे कि ऐसा नहीं है कि इस प्रकार के आपरेशन एसजीएमएच में पूर्व में नहीं किए जा सकते थे लेकिन जैसे ही आपरेशन की बात चिकित्सक करते थे वह बाहरी राज्यों में आपरेशन की बात कह एसजीएमएच से रेफर हो जाते थे लेकिन इस मरीज को सर्जन डॉ.दिनेश कुमार ने 100 प्रतिशत सफल आपरेशन का विश्वास दिलाया जिसके बाद यह उपलब्धि एसजीएमएच को मिली। बता दें कि एसजीएमएच में बेहतर उपचार सुविधा दी जा रही है जिससे मरीजों का विश्वास अब अस्पताल के प्रति बढ़ता जा रहा है।
००००००००००००००