सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना। मैहर नगर पालिका में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहाँ नवनिर्वाचित पार्षद ने पद संभालते ही कारनामे शुरू कर दिए। पार्षद के पिता ने बस्ती के लोंगो का नल कनेक्शन ही कटवा दिया। अब बस्ती में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कनेक्शन भी नगर पालिका के कर्मचारियो ने काट हैं और वह स्पस्ट रूप से दबाब होने की बात कह रहे हैं।
क्या है मामला…
चुनाव के बाद नगर पालिका मैहर के वार्ड नंबर 9 के मतदाताओं का पानी बंद हो गया है। पानी के बिना पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। सुबह जब मोहल्ले वालों ने सप्लाई का काम देखने वाले नगर पालिका के कर्मचारी को पकड़ा तो पता चला कि उनकी जलापूर्ति बंद कराई गई है। यह जानकारी मिलने के बाद लोगों के अंदर आक्रोश गहरा गया है। मोहल्ले के मो सिद्दीकी, नंदू कोल एवं बेटू प्रजापति ने बताया कि पानी न आने पर उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारी से बात कर कारण पूछा और उससे बातचीत का वीडियो भी बनाया। उसने साफ तौर पर पार्षद निधि के पिता रमेश प्रजापति मुन्ना का नाम लेकर कहा कि उनके कहने पर सप्लाई में कटौती की गई है।
सबसे कम उम्र की हैं पार्षद
इस वार्ड से भाजपा के टिकट पर सबसे कम उम्र की पार्षद निधि प्रजापति ने चुनाव जीता है। निधि के पिता रमेश प्रजापति उर्फ मुन्ना पहले यहां पार्षद रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद निधि ने कहा था कि वे वार्ड के विकास और जनता की सुख सुविधाओं का ध्यान रखेंगी। लेकिन इसके ठीक उलट लोगों की पानी सप्लाई ही बंद करा दी गई।