रीवा। जिले में लगातार बम मिल रहे की घटनाओं को लेकर अब राजनैतिक दल भी आगे आ गए है, जिले में चार जगहों पर मिले बम की बात पर अब भाजपा विधायक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंचूलाल प्रजापति का कहना है कि यह साजिश विपक्ष की है, हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया न ही किसी व्यक्ति विशेष की बात की और न ही स्पष्ट आरोपों पर भी जवाब दिया लेकिन उन्होंने कहा कि अब यूपी में चुनाव है और अब इसे क्या माना जाए यही कहा जा सकता है कि विपक्ष द्वारा महौल खराब करने इस प्रकार के कार्य किए जा रहे है। हालांकि उन्होंने पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा जताया है कहा कि पुलिस जल्द ही उन्हें पकड़ेगी जो इस प्रकार की अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है, बता दे कि मनगवां विधानसभा क्षेत्र में ही 26 जनवरी को गंगेव और मनगवां बाईपास के समीप बम मिलने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद क्षेत्र के विधायक ने अपने बयान में इसके लिए विपक्ष को दोषी ठहराया है।
चर्चा में भी हो रही बात
बता दें कि लगातार जिले व पड़ोसी राज्य के प्रयागराज में मिल रहे बम की घटना को चर्चाओं में भी यूपी चुनाव से जोड़ा जा रहा था, इसकी सबड़े बड़ी वजह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम मिल रही चिठ्ठी है, इसलिए लोग इसे यूपी चुनाव से जोड़ रहे है। वहीं लोगो मे चर्चा यह भी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आतंकी संगठन पुलिस को इस प्रकार से गुमराह कर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। फिलहाल पुलिस सहित देश की बड़ी खूफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं।
००००००००००००००००००