रीवा। कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, रविवार को जिले में कुल 12 संक्रमित मिले है, इन संक्रमितों में अवधेश प्रताप ङ्क्षसंह विवि के कुलपति डॉ.राजकुमार आचार्य भी कोरोना संक्रमित मिले है, बताया गया कि वह गत दिवस कोरोना पॉजिटिव मिले एपीएसयू के ही लॉ विभाग के प्रोफेसर के संपर्क में आए थे जिसके बाद उनका भी सेंपल लिए गए थे और रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, हालांकि फिलहाल वह स्वस्थ्य है और वैक्सीन के दोनो डोज लगे हुए है जिससे कोरोना ज्यादा असर उन पर नहीं है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के लैब इंचार्ज प्रोफेसर भी कोरोना पॉजिटिव मिले है, इनका भी स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है, अन्य मिले पॉजिटिव में मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना के सेंपल लेने वाली लैब टेक्रिीसियन संक्रमित घोघर निवासी मिली हैं, इनकी कोई टे्रवल हिस्ट्री नहीं है, सेंपलिंग के दौरान ही वह संक्रमण की चपेट में आ गई। इसके अलावा एक मरीज जिला अस्पताल में पदस्थ डे्रसर हैं, जो कि पुष्पराज नगर के निवासी है, इनकी भी कोई टे्रवल हिस्ट्री नहीं है। एक संक्रमित शाहपुर हल्का में पदस्थ पटवारी है जिनकी तबियत कई दिनों से खराब होने के बाद उन्होंने सेंपलिंग कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, एक व्यक्ति हिहिया में एक फैक्ट्री के जनरल मैनेजर है जो गत दिवस इंदौर से लौटे थे और टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा एक व्यक्ति मुम्ंबई से वापस आने के बाद टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, इस प्रकार से जिले में कुल रविवार को 12 पॉजिटिव मिले है। बता दें कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, संक्रमण की चपेट में आने वाले या तो बाहर के है या फिर संक्रमितों के संपर्की है। हालांकि अधिकतर मरीजों को होम आइसोलेसन में रखा गया है।
००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now