सीधी। विंध्य क्षेत्र के के अनूपपुर शहर में एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कुरजा उपक्षेत्र अंतर्गत भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के द्वारा बुधवार 23 मार्च को कुरजा कॉलरी गेट पर चक्का जाम विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉलरी का उत्पादन एवं कोयला परिवहन ठप्प कर दिया। बता दें कि किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय शुक्ला ने जानकारी दी कि पूर्व में रोजगार सहित अन्य मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों को 3 दिसंबर 2021 को तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष समझौता करते हुए 15 मार्च 2022 तक किसानों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। जिसका समय बीत जाने के बाद भी प्रबंधन अब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर पाई है।
इन मांगो को पूरा करने अड़े किसान
किसानों के द्वारा सात सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने की मांग की गई है। जिसमें रोजगार, जीवन निर्वाह भत्ता,पेयजल सुविधा, कोयला परिवहन से खराब हो चुकी बिजुरी एवं कपिलधारा पहुंच मार्ग का निर्माण कराने एवं भू अर्जन के पश्चात किसानों को रोजगार दिए जाने में परेशान करने एवं विलंब करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
अधिकारियों ने किया मानमनोव्वल
चक्का जाम धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर सुबह ही एसडीएम कमलेश पुरी एवं एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल सहित अन्य अमला मौके पर पहुंच गया। जिनके द्वारा किसानों को मनाने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई। किसान अभी आंदोलन पर बैठे हुए है ।